रिपब्लिकन दावेदारों में पहले स्थान पर रहे

अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन दावेदारों की पांचवीं बहस डोनाल्ड ट्रंप ने जीत ली है। लॉस वेगास में मंगलवार रात आयोजित यह बहस मुख्य रूप से विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्रित थी। वन अमेरिकन न्यूज नेटवर्क के अनुसार पंजीकृत रिपब्लिकन मतदाताओं में से 35 फीसद लोगों ने न्यूयॉर्क के रियल स्टेट कारोबारी 69 वर्षीय ट्रंप का समर्थन किया।

ऐसे हुआ मत विभाजन

टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज 25 फीसद समर्थन पाने में सफल रहे। 14 फीसद मतों के साथ मार्को रुबियो तीसरे स्थान पर रहे। 26 फीसद मतदाताओं ने जेब बुश को असफल बताया। क्रिस क्रिस्टी को नौ फीसद, हेवलेट पैकर्ड की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्ली फियोरीना और बेन कार्सन को पांच-पांच फीसद मत मिले। पेरिस हमलों और कैलिफोर्निया में गोलीबारी के बाद पहली बार राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने की आकांक्षा रखने वाले प्रतिभागी एक मंच पर जुटे थे। बहस दो घंटे से ज्यादा समय तक चली।

पुतिन की प्रशंसा

सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बाद रही कि हाल ही में अमेरिका के कट्टर प्रतिद्ववंदी कहे जाने वाल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप की प्रशंसा की है और उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति के पद के लिए सबसे उपयुक्त दावेदार बताया है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk