जर्मन पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टर से करार

दूरदर्शन को विदेशों में दिखाने के लिए प्रसार भारती ने जर्मन पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टर 'देउत्शे वेल्ले' के साथ करार किया. दोनों पक्षों ने इस करार के संबंध में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग साइन किया है. यह करार सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में किया गया. इस करार से दूरदर्शन यूरोप, नॉर्थ अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के 12 करोड़ घरों में पहुंचेगा.

विश्व करेगा भारत का दर्शन

इस नई पहल से विदेशी दर्शक भारत को नजदीक से जान सकेंगें. प्रसार भारती सचिव जवाहर सिरकार के अनुसार इस प्रोजेक्ट में संस्कृति मंत्रालय, प्रवासी मंत्रालय, टूरिज्म मंत्रालय और फाइनेंस मिनिस्ट्री शामिल है. वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यह प्रोजेक्ट मिनिमम कॉस्ट पर ग्लोबल व्यूअर के सामने भारतीय विचार रखने में मदद करेगा. हालांकि इस प्रोजेक्ट के सब्जेक्ट पर विदेश मंत्रालय अपनी अंतिम मंजूरी देगा.

कैसे होगा प्रसारण

विदेशों में इस सर्विस का प्रसारण 13बी उपग्रह द्वारा डीटीएच के अंतर्गत किया जाएगा. इंडिया में दूरदर्शन डीडी फ्री डिश के जरिए होगा. इस प्रणाली के बारे में बताते हुए प्रसार भारती के सचिव जवाहर सिरकार ने कहा कि हॉटबर्ड 13 बी एक डीटीएस प्लेटफॉर्म है जो यूरोप, नॉर्थ अफ्रीका, और मिडिल ईस्ट के 12 करोड़ घरों में उपलब्ध है. इस पर 24 ग्लोबल चैनल जैसे बीबीसी न्यूज, अलजजीरा, फ्रांस 24, सीसीटीवी, सीएनएन आदि अवेलेबल हैं. आने वाले समय में इन चैनलों में इंडियन चैनल दूरदर्शन भी शामिल होगा.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk