कानपुर। 140 साल पुराने टेस्ट क्रिकेट का एक नया दौर चल रहा है। आईसीसी ने जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कर दी है वहीं इसके खेलने का तरीका भी बदल गया। पांच दिनों तक रोजाना 90 ओवर के खेल के बाद जब आखिर में कोई नतीजा नहीं निकलता था तो खिलाड़ियों के साथ दर्शकों को भी निराशा होती थी। मगर अब कहानी बदल चुकी है, अब ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैचों का परिणाम निकल रहा है। श्रीलंका में तो पिछले पांच सालों से कोई टेस्ट ड्रा नहीं हुआ है। यहां लगातार 26 मैचों का रिजल्ट निकला है जोकि एक रिकाॅर्ड है।

करीब 70 परसेंट मैच खत्म हो रहे चार दिन में

साल 2019 टेस्ट क्रिकेट का साल कहलाएगा, इसमें कोई दोराय नहीं है। इस साल जितने भी टेस्ट खेले गए उसमें करीब 70 परसेंट मैच चार दिन में खत्म हो गए। यानी कि दर्शकों को टेस्ट देखते समय जो बोरियत महसूस होती थी वह अब बड़े चाव से इसे देख रहे। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, इस साल कुल 19 टेस्ट खेले गए जिसमें 13 मैच तो चार दिन या उससे पहले ही खत्म हो गए। यानी कि औसतन 68.42 परसेंट मैच अब पांच दिन से पहले खत्म हो रहे हैं। ऐसे ही कुछ आंकड़े 2018 के हैं जहां 48 टेस्ट मैचों में 27 मैच चार दिनी ही रहे।

भारत में सभी टेस्ट जल्दी हुए खत्म

साल 2018 से छोटे टेस्ट मैचों पर नजर डालें तो भारत में कुल 4 टेस्ट खेले गए और चारों ही पांच दिन से पहले खत्म हुए। वहीं साउथ अफ्रीका में 12 टेस्ट मैचों में 11 मैच जल्दी खत्म हुए, जबकि श्रीलंका में 7 में से 6 टेस्ट पांच दिन से पहले ही फिनिश हुए।

श्रीलंका में लगातार 26 मैचों का रिकाॅर्ड

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भले बराबरी पर रही हो, मगर श्रीलंका ने एक विश्व रिकाॅर्ड जरूर अपने नाम कर लिया। श्रीलंका में यह लगातार 26वां टेस्ट मैच है जो ड्रा नहीं हुआ। श्रीलंका में टेस्ट मैचों में ड्रा का सूखा साल 2014 से चला आ रहा। पिछले पांच सालों में श्रीलंकाई टीम ने अपने घर पर जितने भी टेस्ट मैच आयोजित किए, सभी का परिणाम जरूर निकला। ये मैच सा तो श्रीलंका के पक्ष में रहे या मेहमान टीम के, मगर ड्रा नहीं हुए।

ICC World Test Championship Points Table : भारत है पहले नंबर पर, जानें अन्य टीमों का हाल

इंग्लैंड में 20 मैचों का रिकाॅर्ड

श्रीलंका से पहले ये रिकाॅर्ड इंग्लैंड के नाम था। इंग्लिश जमीं पर बिना ड्रा हुए लगातार 20 टेस्ट मैच खेले गए थे। ये सभी मैच 2016 से 2019 के बीच आयोजित हुए थे। उस दौरान इंग्लैंड ने अपने घर पर जितने भी मैच खेले, सबका परिणाम जरूर निकला।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk