भूकंप से थर्राया हिमाचल

हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला आज दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के हल्के झटकों से हिल गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने दस सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए. हालांकि इस भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पैमाने पर मापा नहीं जा सका है. ज्ञात हो कि नेपाल में विनाशकारी भूकंप आने के बाद से पूरे उत्तरभारत को भूकंप सक्रिय जोन के रूप में देखा जा रहा था.

अब तक नुकसान की खबर नहीं

सूत्रों के मुताबिक इस भूकंप में अब तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. स्थानीय सूत्रों ने इस भूकंप से किसी प्रकार की तबाही होने से इंकार किया है. वहीं आधिकारिक सूत्रों की ओर से बयान आना अभी बाकी है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk