कहां से कितना कैश जब्त

बुधवार को पोल पैनल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अधिकारियों ने 240 करोड़ रुपये नकद जब्त किये हैं. इसमें 102 करोड़ रुपये आंध्र प्रदेश से, 39 करोड़ रुपये तमिलनाडु से और 20.53 करोड़ रुपये कर्नाटक से जब्त किये गए हैं. वहीं अभी तक सबसे ज्यादा नकद राशि आंध्र प्रदेश (92 करोड़ रुपये) में जब्त हुई है. इसके बाद, महाराष्ट्र (24 करोड़ रुपये) का नंबर आता है.

इलेक्शंस के पांचवें दौर

चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि विभिन्न गुप्तचर एजेंसियों ने 1.32 करोड़ लीटर शराब पकड़ी है. इलेक्शंस के पांचवें दौर यानी 17 अप्रैल तक चुनाव आयोग ने देश भर से 216 करोड़ रुपये नकद और 1 करोड़ लीटर से अधिक शराब जब्त की है.

104 किलो हेरोइन

यही नहीं चुनाव आयोग ने कैश और शराब के साथ-साथ 104 किलो हेरोइन (ड्रग्स) भी पकड़ी है. लोक सभा इलेक्शंस 2014 को नौ चरणों में पूरा किया जाएगा. यह 7 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई तक जारी रहेगा. इलेक्शंस में कालेधन और गैरकानूनी फंड को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने सभी लोक सभा क्षेत्रों और राज्य विधानसभा सीटों में केंद्रीय राजस्व सेवा जैसे आय कर और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को नियुक्त किया है.

National News inextlive from India News Desk