मोर्सी को मिल सकती है मौत की सजा

मिश्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेजों को कतर के न्यूज चैनल अलजजीरा को देने की वजह से मौत की सजा दी जा सकती है. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मोर्सी के खिलाफ कई गंभीर मामलों के साथ अभियोग भी दर्ज किए गए हैं. इन आरोपों के चलते मोर्सी को मौत की सजा तक हो सकती है. गौरतलब है कि मोर्सी पर 2011 में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दमनकारी नीतियों को अपनाने और 2011 में राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए जेल से कैदियों को भगाने का मामला चलाया जाएगा.

अलजजीरा को दिए जरूरी दस्तावेज

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन मुस्लिम ब्रदरहुड के आदेश पर मोर्सी के खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है. मोर्सी पर आरोप है कि उन्होंने कतर की सुरक्षा एजेंसी और अलजजीरा चैनल को कई जरूरी फाइलें उपलब्ध कराईं. गौरतलब है कि अलजजीरा को अलकायदा का माउथपीस कहा जाता है.

कतर को घोषित किया आतंकवादी संगठन

मिश्र की वर्तमान सरकार ने कतर को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. गौरतलब है कि वर्ष 2013 के बाद से दोनों देशों के संबंध काफी खराब चल रहे हैं. दरअसल सत्ता परिवर्तन से पहले तक कतर मिश्र का एक सहयोगी राज्य था. लेकिन मोर्सी के अपदस्थ होने के बाद दोनों देशों के बींच चीजें बदल गई हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk