नई दिल्ली / रांची (एएनआई)। कोरोना वायरस की वजह से लाॅकडाउन के बीच सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। हालांकि इस माैके पर भी आमजन के लिए देश की प्रतिष्ठित जामा मस्जिद बंद रहेगी। मौजूदा प्रतिबंधों की वजह से ईद के दौरान देखी जाने वाली भीड़ व राैनक बाजारों में गायब है। लाजपत नगर के बाजार में मेहंदी कलाकार राजकुमारी ने एएनआई को बताया कि लाॅकडाउन के कारण उन्हें इस ईद पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पहले ईद पर बहुत काम हुआ करता था लेकिन इस बार कोई ग्राहक नहीं हैं। इसने हमारी आय पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। एकदम सन्नाटा सा पसरा है।

दिशानिर्देशों और मानदंडों को ध्यान में रखते हुए ईद मनाएंगे

इस बीच रांची में लोगों ने कहा कि वे सभी लॉकडाउन दिशानिर्देशों और मानदंडों को ध्यान में रखते हुए ईद मनाएंगे। एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हम सामाजिक दूरियों के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए अपने घरों में ईद की नमाज अदा करेंगे। हम लॉकडाउन दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।

National News inextlive from India News Desk