बि्रहटन (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट की ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी ने टी-20 इंटरनेशनल का एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। पेरी अब दुनिया की पहली क्रिकेटर (पुरुष और महिला) बन गई हैं जिन्होंने टी-20 में 1000 रन भी बनाए और 100 विकेट भी लिए। रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में पेरी ने 47 रन की नाबाद पारी खेली जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से जीत मिली। इस जीत के साथ पेरी ने इतिहास भी रच दिया।


एलिस पेरी ने रचा इतिहास

इस मैच में चार रन बनाते ही पेरी ने 1000 का आंकड़ा पार कर लिया। बता दें पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड की नेट साइवर को आउट कर पेरी ने अपना 100वां विकेट लिया था। अब उन्होंने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टी-20 में एक हजार रन पूरे कर लिए। इस रिकाॅर्ड को बनाने के बाद 28 साल की पेरी ने कहा, 'मुझे लग रहा था कि ये काफी अच्छा है मगर सच में मुझे इस रिकाॅर्ड के बारे में पहले पता नहीं था। टी-20 इंटरनेशनल मैचों में हम वैसा ही खेलने की कोशिश करते जैसा पुरुष खिलाड़ी करते हैं।'

100 से ज्यादा खेल चुकी मैच

पेरी का मानना है, उन्होंने ये कारनामा इसलिए कर दिखाया क्योंकि वह 100 से ज्यादा मैच खेल चुकी हैं। जब आप इतने मैच खेल लेते हैं तो ऐसे रिकाॅर्ड बन ही जाते हैं। बता दें पुरुष क्रिकेट में पेरी के बराबर तो कोई नहीं हैं मगर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने टी-20 में 1416 रन और 98 विकेट हासिल किए हैं। वहीं उनके पीछे शाकिब अल हसन हैं जिनके नाम 1471 रन और 88 विकेट दर्ज हैं।
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर ने वो रिकाॅर्ड बना दिया,जो कोई पुरुष क्रिकेटर छू भी नहीं पाया
ऐसा है इंटरनेशनल रिकाॅर्ड

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की बेहतरीन ऑलराउंडर एलिस पेरी ने अपनी टीम के लिए 2007 में पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। 12 साल के करियर में पेरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 106 वनडे और 104 टी-20 मैच खेल लिए। वनडे में पेरी के नाम 2820 रन और 145 विकेट दर्ज हैं। हालांकि इस होनहार खिलाड़ी को टेस्ट में ज्यादा मौका नहीं मिला। पेरी ने अब तक कुल 8 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 624 रन और 31 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि टेस्ट में वह एक दोहरा शतक भी लगा चुकी हैं।

1 अगस्त से शुरु हो रहा 'टेस्ट वर्ल्डकप', जानिए दो साल तक चलने वाले इस टूर्नामेंट से जुड़ी हर बात

Cricket News inextlive from Cricket News Desk