शिकागो की सड़को पर रोज होती है मास शूटिंग

ओबामा ने कहा कि ऐसी शूटिंग शिकागो में हर दिन सड़को पर होती है। शिकागो मेरा होमटाउन है। मैंने यही से राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। वाइट हाउस चाहता है कि बंदूक खरीदने वालों के बैकग्राउंड की जांच व्यापक पैमाने पर हो। किसी व्यक्ति के बंदूक रखने और इसका बिजनेस करने वालों के लिए अलग अलग नियम बिल्कुल साफ हो। गन बेचने वालों के लिए लाइसेंस रजिस्टर्ड जरूरी होगी। बंदूक के छोटे विक्रेताओं को अक्सर इन मामलों में छूट मिल जाती है।

कांग्रेसनल रिपब्लिक ने किया था विरोध

पूर्व कांग्रेसवुमन और गन कंट्रोल ऐडवोकेट गबी गिफोर्ड्स 2011 की मास शूटिंग में बुरी तरह घायल हो गईं थी। वह भी मंगलवार को वाइट हाउस में मौजूद थीं। वाइट हाउस के दर्शकों में वह भी ओबामा की स्पीच पर ताली बजा रहीं थी। कांग्रेसनल रिपब्लिक ने बंदूक खरीदने वालों के बैकग्रउंड की व्यापक जांच वाले कदम का विरोध किया था। इन्होंने इसे चुनाव के वक्त अमेरिकियों को सजा देने की बात कही थी। ओबामा ने इस मामले में अपने एक्शन का बचाव किया है।

रोक के लिए बनेगें कड़े नियम

ओबामा ने कहा कि हम बहानों से तंग आगए हैं। इस मामले में नियम कड़े होने चाहिए तभी मास शूटिंग को रोका जा सकता है। पहले ये करना चाहिए पहले वो करना चाहिए। इस तरह की सोच को मैं सिरे से खारिज करता हूं। हमलोग जानते हैं कि सभी तरह की हिंसक गतिविधियों को रोक नहीं सकते है। लेकिन हम किसी एक किस्म की शैतानी हिंसा को रोकने की कोशशि जरूर कर सकते हैं।

दस सालों में 10 हजार लोग गए मारे

अमेरिका में पिछले 10 सालों में हुई व्यापक गोलीबारी में 10 हजार से अधिक लोगों की जानें गईं हैं। अपने अटॉर्नी जनरल और एफबीआई निदेशक से इस संबध में कुछ सिफारिशें प्राप्त करते हुए ओबामा ने कहा कि यह उपाय मेरे कानूनी प्राधिकार और कार्यकारी शाखा के दायरे में हैं। ओबामा ने कहा कि इसलिए अगले कुछ दिनों में हम ये पहल करने जा रहे हैं। हत यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग इस बारे में बेहतर समझ हो कि क्या चीज अंतर पैदा कर सकती है और हम क्या कर सकते हैं।

International News inextlive from World News Desk