- बैंक में रुपए जमा कराने जा रहा था कर्मचारी

- सरेआम वारदात से पुलिस अफसरों के छूटे पसीने

GORAKHPUR: कोतवाली एरिया के अग्रसेन तिराहे पर सोमवार की दोपहर सरेराह लूटपाट से पुलिस के पसीने छूट गए। दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार बदमाशों ने सीमेंट एजेंसी के मुनीम से तीन लाख लूट लिए। वारदात की सूचना पर भारी भरकम पुलिस फोर्स पहुंच गई। एसपी क्राइम, सीओ कैंट, सीओ कोतवाली और क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर पुलिस घटना की तश्दीक करने में लगी रही। करीब दो घंटे बाद एसपी सिटी मौके पर पहुंचे।

एसबीआई मेन ब्रांच से निकाले थे रुपए

महराजगंज जिले के ठूंठीबारी निवासी मनोज बंका बेतियाहाता मोहल्ले में रहते हैं। उनके पास फेमस सीमेंट की एजेंसी है। टाउनहाल के पास उन्होंने एजेंसी का ऑफिस बनाया है। सोमवार को एजेंसी के नाम से तीन लाख रुपए एचडीएफसी में जमा कराना था। महराजगंज जिले के निचलौल, माधव नगर निवासी बसंत कुमार मुनीम है। दोपहर में वह दूसरे कर्मचारी दिलेजाकपुर निवासी पवन गुप्ता के साथ चेक लेकर एसबीआई पहुंचा। उत्तम क्लीयरिंग प्राइवेट लिमिटेड का चेक काउंटर पर देकर दोनों ने तीन लाख रुपया कलेक्ट किया। बैग में पैसा रखकर मुनीम ने बगल में दबा लिया।

धक्का देकर छीन लिया बैग

करीब दो बजे अग्रसेन तिराहे पर पहुंचकर सड़क पार कर रहे थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने मुनीम ने धक्का दे दिया। वह कुछ समझ पाता इसके पहले पीछे बैठे युवक ने बैग ले लिया। बैग लेकर बदमाश जुबिली चौराहे की ओर निकल गए। पवन ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की। शोर सुनकर आसपास लोग जमा हो गए। कर्मचारियों ने एजेंसी पर लूट की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बताया। एसपी क्राइम विनय कुमार सिंह, सीओ कोतवाली अशोक पांडेय, सीओ कैंट इंस्पेक्टर विजय राज सिंह, क्राइम ब्रांच की टीम की पहुंच गई। लूट को फर्जी मानकर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने लगी। पंजाब नेशनल बैंक में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा। एसबीआई में जाकर रुपए निकालने की पुष्टि की।

चेकदार शर्ट पहने था बदमाश

मुनीम ने पुलिस को बताया कि वह 20 साल से काम कर रहा है। पवन गुप्ता तीन माह पहले नौकरी पर आया है। जांच में पता लगा कि बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था। पीछे बैठे सफेद चेकदार शर्ट पहने युवक ने बैग छीना। अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाश बैंक से पीछे लगे थे। उनको रुपए निकालने की जानकारी थी। दोनों कर्मचारियों का मोबाइल कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई।

वर्जन

घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस टीम को बदमाशों की तलाश मे लगाया गया है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

हेमराज मीणा, एसपी सिटी