दिया जाएगा पूरा पैसा

केंद्र सरकार ने थर्सडे को सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अहम फैसला लिया. ये फैसला सरकारी कर्मचारियों के लिए नई सरकार बनने के बाद सबसे बड़ी गुड न्यूज है. अब सरकार के किसी भी कर्मचारी को उसके रिटायरमेंट के बाद दफ्तरों में चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. सरकार ने फैसला किया है कि अब हर सरकारी कर्मचारी को उसके रिटायरमेंट के दिन ही उसका पेंशन पेंमेंट ऑर्डर और उसका पूरा बकाया पैसा दे दिया जाएगा.

होगा फायदा

सरकार के निर्णय की जानकारी देते हुए राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि उनके विभाग ने पेंशनधारी कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार देने का संकल्प लिया है. सिंह ने कहा, 'हमारा मकसद है कि रिटायर हो रहे कर्मचारियों के सभी पेंशन ऑर्डर और बकाए पैसों के भुगतान का आदेश उनके रिटायरमेंट के दिन ही मुहैया कराया जाए.' सिंह ने ये बात पेंशन विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही. जितेंद्र सिंह का कहना था, 'रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन ऑर्डर देकर सरकार रिटायरमेंट के करीब पहुंचने वाले कर्मचारियों की परेशानी दूर करना चाहती है.' सरकारी कर्मचारियों पर नजर डालें तो इस समय तकरीबन 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 80 लाख राज्य सरकारों कर्मचारी हैं.

Business News inextlive from Business News Desk