लखनऊ (ब्यूरो)। सबसे पहले तो ऑनलाइन मार्केट को लेकर पॉलिसी बनाए जाने की जरूरत है। जिससे ऑफलाइन मार्केट से जुड़े व्यापारी खुद को सेफ महसूस कर सकें। वहीं दूसरी तरफ, जो सीनियर सिटीजन रिटायर हो गए हैैं, उनकी पेंशन भी बढ़ाई जानी चाहिए। अभी जो पेंशन मिल रही है, वह बढ़ती महंगाई के अनुरूप नहीं है। ये बातें अलग-अलग सेक्टर से जुड़े लोगों ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित राजनीटी परिचर्चा में कहीं। चर्चा में सभी इस बात को लेकर एकमत नजर आए कि जो भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में आए, उसके पास विकास से जुड़ा एजेंडा जरूर होना चाहिए।

यहां हुई राजनीटी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की राजनीटी परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य उन मुद्दों और मांगों को सामने लाना है, जो इस बार चुनाव में अपना अहम रोल निभाएंगे। परिचर्चा का एक उद्देश्य यह भी है कि आखिर पब्लिक इस बार चुनावी मैदान में किस तरह का प्रत्याशी चाहती है। इसी कड़ी में बुधवार को हरिहर नगर स्थित प्रखर ज्वैलर्स के ग्राउंड में राजनीटी का आयोजन किया गया।

पहला मुद्दा

एजुकेशन सिस्टम बेहतर रहे

परिचर्चा में आए लोगों का कहना था कि स्कूलों में बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही घर के अंदर भी पैरेंट्स को इस शिक्षा पर ध्यान देना होगा। अगर बच्चे के अंदर नैतिकता होगी तो साफ है कि भविष्य में वह सफल जरूर होगा। इसके साथ ही हर बच्चे को शिक्षा मिले, इस पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

दूसरा मुद्दा

पेंशन सिस्टम

परिचर्चा में आए सीनियर सिटीजंस की ओर से पहले तो खुद की सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया। उनका कहना था कि अगर कोई बुजुर्ग घर में अकेले रहता है तो उनकी सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। इसके साथ ही प्रयास होने चाहिए कि सीनियर सिटीजंस को घर बैठे ही बिजली बिल, हाउस टैक्स जमा करने इत्यादि सुविधाएं मिल सके। वहीं, पेंशन भी बढ़ाए जाने की जरूरत है। अभी पेंशन कम है, इस वजह से कई बार परेशानी होती है।

तीसरा मुद्दा

रोजगार के अवसर

लोगों का कहना था कि वैसे तो रोजगार की दिशा में पहले के मुकाबले अब ज्यादा अवसर देखने को मिल रहे हैैं। आए दिन प्रतियोगी परीक्षाएं हो रही हैैं। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में रोजगार के और बेहतर अवसर युवाओं के सामने आने वाले हैैं। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां के युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर सामने आए हैैं।

चौथा मुद्दा

जीएसटी पर मंथन

परिचर्चा में आए व्यापारियों का कहना था कि सबसे पहले तो ऑनलाइन मार्केट पर लगाम लगाई जानी चाहिए साथ ही ऑफलाइन मार्केट को आगे ले जाने के लिए पॉलिसी बनाई जानी चाहिए। व्यापारियों ने यह भी कहा कि जीएसटी व्यवस्था का सरलीकरण बेहद जरूरी है। प्रोडक्ट्स के हिसाब से जीएसटी पर फोकस किया जाना चाहिए, जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके।

जहां काम हो रहा, उसे और बेहतर करें

लोगों का कहना था कि महिला सुरक्षा, रोजगार, महंगाई कंट्रोल समेत कई बिंदुओं पर पहले से ही सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। अब सरकार को चाहिए कि उक्त बिंदुओं पर नेक्स्ट लेवल पर कार्य करे। जिससे जनता को और बेहतर सुविधाएं मिल सके।

प्वाइंर्ट्स

1-ऑफलाइन मार्केट पर फोकस हो।

2-महिला सुरक्षा के लिए पॉलिसी।

3-सीनियर सिटीजन को बेहतर सुविधाएं मिलें।

4-पेंशन बढ़ाई जानी चाहिए।

5-रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं।

6-हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर पर काम किया जाए।

बोले लोग

सीनियर सिटीजन की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। पेंशन भी बढ़ाई जानी चाहिए।

घनश्याम सिंह

ऑनलाइन मार्केट पर लगाम लगाया जाना बेहद जरूरी है। ऑफलाइन मार्केट की प्रगति पर विशेष ध्यान देना होगा।

ज्ञान शंकर त्रिपाठी

रोजगार के अवसर बढ़े हैैं। ऐसे में अब यही प्रयास होना चाहिए कि इस तरह के अवसर और भी अधिक बढ़ें।

हरिओम मिश्रा

ऑनलाइन मार्केट को लेकर पॉलिसी बनाए जाने की जरूरत है। जिससे ऑफलाइन व्यापारियों को राहत मिले।

एमपी सिंह

स्कूलों में बच्चों की नैतिक शिक्षा पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। नैतिक शिक्षा बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाएगी।

पंकज गुप्ता

प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वालों के सुरक्षित भविष्य के लिए पॉलिसी बनाए जाने की जरूरत है।

मनोज सिंह

छोटे व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस न करें, इसके लिए प्रत्याशी के पास एजेंडा जरूर होना चाहिए।

मोहित सोनी

जीएसटी व्यवस्था का सरलीकरण किया जाना जरूरी है। जीएसटी की गणित में व्यापारी उलझ रहे हैैं।

केदारनाथ

डेवलपमेंट या सुरक्षा से जुड़ी जो भी योजनाएं चल रही हैैं, उन्हें अब नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की जरूरत है।

दिग्विजय नाथ तिवारी

कोई भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में आए, उसके पास विकास से जुड़ा एजेंडा जरूर होना चाहिए।

राजू सोनी