GORAKHPUR :

गर्मी की शुरुआत के साथ ही बढ़ती हुई भीड़ को काबू में करने के लिए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन एक्टिव हो गया है. इसके लिए उन्होंने कृषक और चौरीचौरा में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला किया है. इन कोचेज की जीएम की पहल के तहत फीडिंग का वर्क भी स्टार्ट कर दिया गया है. सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि क्भ्008 कृषक एक्सप्रेस में 8 मई को लखनऊ से, क्भ्007 कृषक एक्सप्रेस में 9 मई को मंडुआडीह से स्लीपर क्लास का एक-एक कोच लगाया जाएगा. वहीं क्भ्00फ् कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस में 7 मई को स्लीपर का एक कोच लगाया जाएगा.