आई नेक्स्ट ने किया खुलासा 
रंगदारी में दो इंजीनियरों की हत्या में पुलिस टीम जब शूटरों के पीछे भाग रही थी, उसी बीच आई नेक्स्ट ने संतोष झा और उसके शूटर मुकेश पाठक के फेसबुक अकाउंट का खुलासा किया तो इस तरफ भी उसका ध्यान गया। आई नेक्स्ट ने लगातार शूटरों के फेसबुक अकाउंट पर खबर प्रकाशित की जिससे पुलिस विभाग में जांच की बात शुरू हुई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि एसटीएफ के साथ पुलिस की टीम भी सोशल मीडिया पर बदमाशों के पेज की पड़ताल में लगी है। इसमें आईटी एक्सपर्ट की मदद लेने के बाद सामने आ रही है। हालांकि पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. 

कहीं चकमा तो नही दे रहे 
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कभी-कभी पुलिस को चकमा देने के लिए भी बदमाश ऐसी चाल चलते हैं। पुलिस को ऐसी आशंका है लेकिन इसके बाद भी वह फेसबुक पेज को नजर अंदाज नहीं कर रही है।   

अलग अलग आईपी एड्रेस 
शूटरों का फेसबुक पेज अलग अलग आईपी एड्रेस से अपडेट हो रहा है। इससे पुलिस के लिए तह तक पहुंचना आसान काम नहीं होगा। सूत्रों की मानें तो पुलिस साइबर क्राइम के मामलों में आईपी एड्रेस से ही पड़ताल शुरू करती है लेकिन संतोष झा और मुकेश पाठक की फेसबुक पेज पर मोबाइल से लेकर कम्प्यूटर से अलग-अलग आईपी एड्रेस से पोस्ट की गई है. 

बढ़ सकती है परेशानी
शूटरों के फेसबुक अकाउंट से जुड़े फ्रेंड की परेशानी बढ़ सकती है। पुलिस की माने तो इस पेज और अकाउंट पर अधिक कमेंट करने वालों से पूछताछ भी हो सकती है. 

मुकेश की गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज
बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी संतोष गैंग के शूटर मुकेश पाठक की गिरफ्तारी का विशेष निर्देश पुलिस हेड क्वार्टर से जारी किया गया है। इसमें पुलिस के साथ एसटीएफ को भी टॉरगेट दिया गया है। मालूम हो कि अब तक की सबसे बड़ी रंगदारी में दो इंजीनियरों की हत्या में संतोष गैंग का नाम सामने आया था। इसमें प्रमुख रूप से मुकेश पाठक काफी चर्चा में रहा, जो गैंग का शार्प शूटर है.

गिरफ्तारी का इंतजार
सूत्रों का कहना है कि मुकेश के गिरफ्त में आते ही कई गैंग और शूटरों का नाम उजागर हो जाएगा.उसकी गिरफ्तारी के लिए हर तरह से कांबिंग तेज कर दी गई है। यूपी के साथ कई प्रदेश का खुलेगा कनेक्शन पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक की जांच पड़ताल में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के साथ अन्य कई प्रदेशों में उसके नेटवर्क के सक्रिय होने की बात सामने आई है. 

रसूखदार भी आएंगे सामने
पुलिस की मानें तो मुकेश और संतोष गैंग के कई शूटरों के तार उत्तर प्रदेश के कुछ बड़े रसूखदार लोगों से हैं। वहीं कुछ शूटरों के यूपी में होने की बात भी सामने आ रही है.

टॉरगेट वांटेड 6 शूटरों को गिरफ्तार करना है। छापेमारी चल रहरी है। मुकेश के साथ अन्य शूटरों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.
-शिवदीप लांडे, एसपी एसटीएफ

हो सकता है कि फेसबुक अकाउंट पुलिस को चकमा देने के लिए अपडेट किया जा रहा हो। जांच पड़ताल के साथ फरार शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी जारी है. 
-शिवदीप लांडे, एसपी एसटीएफ

आई नेक्स्ट ने किया खुलासा 

रंगदारी में दो इंजीनियरों की हत्या में पुलिस टीम जब शूटरों के पीछे भाग रही थी, उसी बीच आई नेक्स्ट ने संतोष झा और उसके शूटर मुकेश पाठक के फेसबुक अकाउंट का खुलासा किया तो इस तरफ भी उसका ध्यान गया। आई नेक्स्ट ने लगातार शूटरों के फेसबुक अकाउंट पर खबर प्रकाशित की जिससे पुलिस विभाग में जांच की बात शुरू हुई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि एसटीएफ के साथ पुलिस की टीम भी सोशल मीडिया पर बदमाशों के पेज की पड़ताल में लगी है। इसमें आईटी एक्सपर्ट की मदद लेने के बाद सामने आ रही है। हालांकि पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. 

 

कहीं चकमा तो नही दे रहे 

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कभी-कभी पुलिस को चकमा देने के लिए भी बदमाश ऐसी चाल चलते हैं। पुलिस को ऐसी आशंका है लेकिन इसके बाद भी वह फेसबुक पेज को नजर अंदाज नहीं कर रही है।   

 

अलग अलग आईपी एड्रेस 

शूटरों का फेसबुक पेज अलग अलग आईपी एड्रेस से अपडेट हो रहा है। इससे पुलिस के लिए तह तक पहुंचना आसान काम नहीं होगा। सूत्रों की मानें तो पुलिस साइबर क्राइम के मामलों में आईपी एड्रेस से ही पड़ताल शुरू करती है लेकिन संतोष झा और मुकेश पाठक की फेसबुक पेज पर मोबाइल से लेकर कम्प्यूटर से अलग-अलग आईपी एड्रेस से पोस्ट की गई है. 

 

बढ़ सकती है परेशानी

शूटरों के फेसबुक अकाउंट से जुड़े फ्रेंड की परेशानी बढ़ सकती है। पुलिस की माने तो इस पेज और अकाउंट पर अधिक कमेंट करने वालों से पूछताछ भी हो सकती है. 

 

मुकेश की गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज

बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी संतोष गैंग के शूटर मुकेश पाठक की गिरफ्तारी का विशेष निर्देश पुलिस हेड क्वार्टर से जारी किया गया है। इसमें पुलिस के साथ एसटीएफ को भी टॉरगेट दिया गया है। मालूम हो कि अब तक की सबसे बड़ी रंगदारी में दो इंजीनियरों की हत्या में संतोष गैंग का नाम सामने आया था। इसमें प्रमुख रूप से मुकेश पाठक काफी चर्चा में रहा, जो गैंग का शार्प शूटर है।

 

गिरफ्तारी का इंतजार

सूत्रों का कहना है कि मुकेश के गिरफ्त में आते ही कई गैंग और शूटरों का नाम उजागर हो जाएगा.उसकी गिरफ्तारी के लिए हर तरह से कांबिंग तेज कर दी गई है। यूपी के साथ कई प्रदेश का खुलेगा कनेक्शन पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक की जांच पड़ताल में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के साथ अन्य कई प्रदेशों में उसके नेटवर्क के सक्रिय होने की बात सामने आई है. 

 

रसूखदार भी आएंगे सामने

पुलिस की मानें तो मुकेश और संतोष गैंग के कई शूटरों के तार उत्तर प्रदेश के कुछ बड़े रसूखदार लोगों से हैं। वहीं कुछ शूटरों के यूपी में होने की बात भी सामने आ रही है।

 

टॉरगेट वांटेड 6 शूटरों को गिरफ्तार करना है। छापेमारी चल रहरी है। मुकेश के साथ अन्य शूटरों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।

-शिवदीप लांडे, एसपी एसटीएफ

 

हो सकता है कि फेसबुक अकाउंट पुलिस को चकमा देने के लिए अपडेट किया जा रहा हो। जांच पड़ताल के साथ फरार शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी जारी है. 

-शिवदीप लांडे, एसपी एसटीएफ