यूजर्स को करना होगा आकर्षित
फेसबुक ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक उसका मैसेंजर एप हर महीने 800 मिलियन का आंकड़ा छू लेता है। अब कंपनी चाहती है कि, इस आंकड़े को इस साल और बढ़ाया जाए। जिसके चलते इस मैसेजिंग एप में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। फेसबुक के मैसेजिंग प्रोड्क्ट हेड डेव मार्कस ने बताया कि, 'मैसेंजर टीम का मुख्य लक्ष्य है अपने यूजर्स को कम्यूनिकेशन का बेहतरीन प्लेटफॉर्म मुहैया करवाना। ऐसे में कंपनी को खुशी होती है कि पिछला साल 2015 उनके लिए बेहतर रहा। अब नए साल के लिए एक और टारगेट सेट किया गया है। इसके तहत मैसेंजर में कुछ नए फीचर्स जोड़कर इसे और अधिक यूजर फ्रेंडली बनाया जाए।

भूल जाइए फोन नंबर

मार्कस आगे बताते हैं कि मैसेंजर में अभी तक आप सिंपल टेक्स्ट के अलावा यूजर्स स्टिकर्स, फोटो, वीडियो, व्वॉयस क्लिप, जिफ इमेज और लोकेशन सेंड कर सकते थे। इसके अलावा आप चाहें तो बिना किसी का नंबर जाने वीडियो और व्वॉयस कॉल कर सकते हैं। ऐसे में कंपनी चाहती है कि यूजर्स सिर्फ अपना नंबर ही याद रखें और अपने दोस्तो, या रिश्तेदारों का नंबर भूल जाइए। अभी तक लोग बात करने के लिए डॉयरेक्ट कॉल करते हैं लेकिन फेसबुक का लक्ष्य है कि 2016 में वह इस फोन नंबर की परंपरा को खत्म कर दे। और यूजर्स मैसेंजर के जरिए ही डायॅरेक्ट अपने दोस्तों से बात कर सकेंगे।

फोटो शेयरिंग हुई आसान

गौरतलब है कि फेसबुक ने अपने मैसेंजर में एक फोटो मैजिक फीचर की खास पेशकश की थी। ऐसे में अब यह ऐप अब यूजर्स के दोस्तों के चेहरे को पहचान कर उन्हें फोटो भेजने का ऑप्शन देगा। जिससे अब अगर किसी पार्टी या किसी खास ओकेजन पर यूजर्स अपने दोस्तो व रिश्तेदारों की फोटो क्िलक करते और फिर उनसे शेयर करना भूल जाते हैं तो अब उन्हें ज्यादा टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी। फेसबुक मैसेंजर यूजर्स के साथ ही उनके दोस्तों के भी चेहरे पहचान कर नोटिफिकेशन के जरिए उन्हें फोटो मिल जाएगी। हालांकि फेसबुक का यह फीचर अभी शुरूआती दौर में फेसबुक मैसेंजर के एंड्रायड ऐप पर उपलब्ध है, लेकिन इसे जल्द ही आइओएस पर भी लांच करने की तैयारी है। फोटो मैजिक ऐप यूजर के डिवाइस के कैमरा रोल को एक्सेस करके उसके व उसके दोस्तों चेहरे को बहुत तेजी से पहचानता है।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk