कानपुर। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आईसीसी वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप का समापन हो गया। रविवार को मेलबर्न में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला हुआ जिसमें कंगारुओं ने बाजी मारी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांचवी बार टी-20 वर्ल्डकप अपने नाम किया। वहीं भारतीय टीम जो पहली बार फाइनल तक पहुंची थी, इस महिला टीम को रनर अप के रूप में संतोष करना पड़ा। हालांकि फाइनल हारने के बावजूद भारतीय महिला टीम पर पैसों की जमकर बारिश हुई। भारत को रनर अप के चलते पांच लाख डॉलर यानी 3.6 करोड़ रुपये इनाम में मिले।

ऑस्ट्रेलिया ने जीते सात करोड़ रुपये

वर्ल्ड चैंपियन बनने पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 7 करोड़ रुपये मिले हैं। हालांकि कंगारु टीम इसकी हकदार भी हैं क्योंकि ग्रुप स्टेज में भारत के हाथों हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए फाइनल में जबरदस्त खेल दिखाया। एमसीजी में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 99 रन पर ऑलआउट हो गई।

पांच गुना ज्यादा मिली रकम

इस बार आईसीसी वुमेंस वर्ल्डकप में महिला क्रिकेट टीम को पिछली बार की तुलना में पांच गुना ज्यादा रकम मिली। बता दें आईसीसी ने पिछले साल ही घोषित कर दिया था कि 2020 से लेकर आगे जितने भी आईसीसी वुमेंस इवेंट खेले जाएंगे, उसमें इनाम राशि काफी बढ़ा दी गई है। इसी का परिणाम है कि इस बार टीम इंडिया को रनर अप के रूप में जितनी राशि मिली है, इतनी रकम पिछली बार विजेता टीम को मिली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk