पिता के साथ ऐसी जुगलबंदी
यू-ट्यूब में यह अभी तक का पहला ऐसा वीडियो है, जिसमें बाप-बेटी की यूनिक जुगलबंदी देखने को मिली। सेंट लुईस की रहने वाली 23 साल की निकोल पेरिस ने फेसबुक और यू-ट्यूब पर ऐसा वीडियो अपलोड किया जो धीरे-धीरे इंटरनेट सेंसेशन बन गया। इस वीडियो को 21 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो में निकोल अपने पिता के साथ मुंह से आवाजें निकालने की जुगलबंदी करती हुई दिखाई दे रही हैं। इन आवाजों को सुनकर ऐसा लगता है कि कोई म्‍यूजिक इंस्‍ट्रूमेंट बजा रहा हो। इसे बीट बॉक्‍िसंग फेस-ऑफ कहते हैं।



गाने-बजाने का दौर
एंटरटेनमेंट के लिए यूज किया जाने वाला म्‍यूजिक आज इंसान की जरूरत बन गया है। काफी टेंशन में रहने के बाद संगीत की मधुर ध्‍वनि दिमाग तो फ्रेश करती ही है, साथ ही स्‍वस्‍थ भी रखती है। अब ऐसे में दिल से निकाला म्‍यूजिक कब हुनर बन जाए किसी को नहीं पता होता। बाप-बेटी की इस जोड़ी ने जिस तरह से मुंह से संगीत की ध्‍वनि निकाली, वह वाकई काबिलेतारीफ है।

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk