फिल्म निर्देशक विक्रम संधु भट्ट ने उन बातों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा है कि उनकी फिल्म 'ड्रीम' दिव्या भारती की जीवनी पर आधारित है. लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि वह फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए दिवंगत अभिनेत्री के जैसी दिखने वाली लड़की की तलाश कर रहे हैं. दिव्या भारती ने 'शोला और शबनम' और 'दीवाना' जैसी फिल्म से अपनी एक अलग पहचान हासिल की थी. वर्ष 1993 में उनका महज 19 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उनकी मौत का कारण आज भी रहस्य बना हुआ है.

संधु ने बताया, "मैं यह नहीं कहना चाहता कि यह जीवनी है या नहीं. लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि यह फिल्म एक युवा लड़की की कहानी है, जो छोटी उम्र में ही बड़ी स्टार बन जाती है और उसकी मौत भी बहुत छोटी उम्र में हो जाती है. मैंने कभी नहीं कहा कि यह फिल्म एक जीवनी है. मीडिया ऐसा कह रहा है. लेकिन दिव्या भारती हमेशा मेरी पसंदीदा अभिनेत्री रही."

जब विक्रम से यह पूछा गया कि क्या वह दिव्या जैसी देखने वाली लड़की की तलाश कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "कुछ ऐसा ही है. हम किसी ऐसी लड़की को लेना चाहते हैं, जो दिव्या जैसी दिखती हो. मैं फिल्म की शूटिंग केवल पांच महीनों में पूरी कर दूंगा. हम पूरी फिल्म की शूटिंग भारत, लंदन और दुबई में करने की योजना बना रहे हैं."

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk