इंदौर (एएनआई)। मध्य प्रदेश पुलिस ने बुधवार को इंदौर के एक नरसिंह मंदिर में लॉकडाउन के दौरान पूजा करने गए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। सर्राफा थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने कहा, "15 लोगों के एक समूह ने नरसिंह मंदिर में आरती आयोजित करने के लिए मुझे एक पत्र दिया था। हालांकि, हमने उन्हें बताया था कि लॉकडाउन के मानदंडों के कारण इसकी अनुमति नहीं है। इसके बावजूद कुछ लोग मंदिर गए। ऐसे में लॉकडाउन नियमों को उल्लंघन करने पर उन्हें हिरासत में लेना पड़ा।'

पांच लोगों को लिया गया हिरासत में

एसएचओ सोलंकी ने आगे कहा, "मना करने के बावजूद पांच लोग मंदिर में आरती करने पहुंचे थे। जिन्हें हिरासत में ले लिया गया।' केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, लॉकडाउन के बीच किसी भी धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं है। इस बीच, इंदौर में बुधवार को 18 नए कोविड-19 पॉजिटिव केस की पुष्टि की है। अब तक यहां कुल कोरोना पेशेंट 1,699 हो गए हैं।

मध्य प्रदेश में कोरोना से 176 मौतें

मध्य प्रदेश में कोरोना से अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है। एमपी में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 3049 हैं जिसमें से 1000 लोग ठीक हो चुके हैं बाकी का इलाज जारी है। देश भर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 49391 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं जिसमें से 14183 लोग ठीक हो चुके वहीं 1694 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस

देश में कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखा गया। यहां कोरोना मरीजों की संख्या 15525 हो गई। इसमें 2819 लोग ठीक होकर घर लौट गए। वहीं मरने वालों की संख्या 617 हो गई। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। यहां 6245 लोग इस संक्रमण से संक्रमित हैं जबकि गुजरात में 368 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk