सावधानी से बनाया गया बजट

स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने कहा है कि यह सावधानी से बनाया गया सतर्क बजट है. एजेंसी के मुताबिक इसका इंडिया की रेटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि भारत इंडियन गवर्नमेंट इकॉनॉमिक रिफॉर्म्स के डाइरेक्शन में काम करती हुई नजर आ रही है. यह कोशिश देश की रेटिंग से जुड़े बेसिक पैरामीटर्स को मजबूत करेगी. बजट में इकॉनॉमिक स्ट्रक्चर की कमजोरियों से निपटने के सतर्क प्रयास नजर आ रहे हैं.

इंडिया को पहले निगेटिव रेटिंग दे चुकी है एस एंड पी

एस एंड पी ही वह कंपनी है जिसने कुछ समय पहले इंडिया को निगेटिव रेटिंग दी थी. स्टैंडर्ड एंड पुअर्स, रेटिंग देने वाली तीन बड़ी एजेंसियों में से अकेली है जिसने भारत को नेगेटिव आउटलुक के साथ बीबीबी माइनस रेटिंग दी हुई है. इसने नई सरकार की तरफ से आर्थिक मजबूती के लिए माकूल कदम न उठाने पर रेटिंग और गिराने की धमकी तक दी थी.

Business News inextlive from Business News Desk