नई दिल्ली (पीटीआई)। शरद यादव के निधन के बाद परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी तथा एक बेटा हैं। फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से दिए गए एक बयान में कहा कि उन्हें अचेत अवस्था में इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। जब उन्हें लाया गया था तो वे कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे।


रात के 10.19 बजे मृत घोषित
अस्पताल की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि अस्पताल में लाए जाने के बाद उनकी जांच की गई लेकिन उनकी नब्ज नहीं चल रही थी। ब्लड प्रेशर भी रिकाॅर्ड करने योग्य नहीं था। एसीएलएस प्रोटोकाॅल के तहत उन्हें सीपीआर दिया गया। उन्हें बेहतरीन उपचार दिया गया लेकिन उन्हें रिवाइव नहीं किया जा सका। रात के 10.19 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

National News inextlive from India News Desk