अनकन्फर्मड सोर्सेस के हवाले से खबर आ रही है कि कर्नल गद्दाफी को मार दिया गया है. ब्रिटिश अखबार मिरर समेत कई दूसरे अखबारों ने अपनी रिपोर्ट में गद्दाफी के मारे जाने की पुष्टि की है.

कर्नल गद्दाफी मारे गए

गद्दाफी 1960 के दशक में राजा के खिलाफ क्रांति और तख्ता पलट कर लीबिया के शासक बन गए थे. 1 सितंबर 1969 को उन्होने लीबिया की सत्ता संभाल ली थी.

अपने 41 सालों के शासन में के दौरान उन्होने कई ऐसे कामों को अन्जाम दिया था जिससे कि उनके फालोअर्स सारे अरब जगत में बन गये थे. वे किसी अरब देश में सबसे अधिक समय तक राज करने वाले तानाशाह के रुप में भी जाने जाते  हैं. उन्होंने खुद को को टार्च बियरर और किंग आफ द किंग घोषित कर रखा था.

एएफपी ने गद्दाफी की कुछ ऐसी तस्वीर की है रिलीज

कर्नल गद्दाफी मारे गए

पढ़िये क्या कहा था ओबामा ने गद्दाफी के बारे में-

गद्दाफी शासन का अंत आ गया है http://www.inextlive.com/latest/News/Seif-al_Islam-arrested

International News inextlive from World News Desk