हर खान फैशन इंडस्ट्री में सबसे स्टाइलिस्ट लोगों की लिस्ट में से एक हैं. फ्रेश ट्रेंड्स को एलिगेंस के साथ कैरी करना वो अच्छे से जानती हैं. समर सीजन में भी स्टाइलिश दिखने के लिए उन्होंने शेयर किया अपना फैशन फंडा. तो फिर अर्बन हॉट चिक दिखना हो या सिंपली ट्रेडिशनल, उनके टिप्स आपके लिए हर तरह से काम आएंगे. 

For the uber hot chic Gauhar Khan

Wear lots of colours

गौहर बताती हैं कि आज-कल सभी ब्राइट कलर्स ट्रेंड में हैं इसलिए इन्हें ट्राई करना चाहिए. ढेर सारे कलर्स अगर एक साथ कैरी करना चाहती हैं तो हेजिटेट मत करिए. हां, उनके सही कॉम्बिनेशंस का ध्यान रखा जाना चाहिए.

Shorts plus casuals

शॉट्र्स और शॉर्ट ड्रेसेज तो समर फेवरिट होती ही हैं, इसलिए अगर आप इन्हें पहनना पसंद करती हैं तो बेझिझक ट्राई करिए. अगर शॉर्ट ड्रेसेज के साथ कम्फर्टेबल फील ना करें तो जरूरी नहीं कि हर वक्त एलबीडी (लिटिल ब्लैक ड्रेस) का फंडा अपनाया जाए. सिंपल कैजुअल्स जैसे पैंट्स वगैरह के साथ इंट्रेस्टिंग शर्ट भी टीम-अप करना अच्छा रहेगा.     

Eye-candy

फेस को मेकअप के साथ ओवरडू करने के बजाय सिर्फ आंखों को हाईलाइट करिए. एक अच्छा मस्कारा और लाइट कलर की लिपस्टिक भी आपको सेंशुअस दिखाने के लिए काफी है.

Breezy does it

फ्रेंड्स के साथ जाना हो तो कम से कम मेकअप ही बेस्ट रहेगा. मस्कारा, ग्लॉस और ब्लश सफिशिएंट रहेंगे.

कुछ भी ऐसा ना पहनें जो ऑक्वर्ड लगें.

For the conservative wearer

Go with the flow

किसी भी फ्लोइंग ड्रेस को पहना जा सकता है. सीधा फंडा ये है कि वो एयरी हो और गर्मी के लिहाज से कम्फर्टेबल भी.

Gauhar KhanAccessorize

अच्छी एक्सेसरीज से डल ड्रेस को भी स्मार्ट लुक दिया जा सकता है. रिस्ट वॉच हो या फिर ईयर रिंग्स इन्हें आउटफिट के अकॉर्डिंग पहनिए. अगर कानों में कुछ पहन रहे हैं तो नेक को खाली रखें और अगर नेक में कुछ पहन रहे हैं तो कानों में कुछ ना पहनें. दोनों हाथों के बजाय सिर्फ एक ही हाथ में एक्सेसरी पहनें. एक ऑर्डिनरी गंजी के साथ भी एक स्टाइलिश नेकपीस पहना जा सकता है.

Camouflage

ऐसे कपड़े पहनें कि बॉडी के फ्लॉज हाईलाइट ना हों. थाईज अगर हैवी हैं तो शॉट्र्स ना पहनें और फ्लैबी आम्र्स हैं तो स्लीवलेस अवॉयड करना चाहिए.

COURTESY-MID-DAY