नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव बुधवार को 614 रुपये फिसल कर 52,314 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, इंटरनेशनल बाजार में कमजोरी की वजह से घरेलू सराफा बाजार में यह गिरावट देखने को मिली। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 52,928 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच कर बंद हुए थे। चांदी के भाव में भी 1,799 रुपये की गिरावट आई। इसके भाव 71,202 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 73,001 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच कर बंद हुए थे।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,963 डाॅलर प्रति औंस

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव 614 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गए। सोने के भाव में यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी की वजह से आई। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव फिसल कर 1,963 डाॅलर प्रति औंस रह गए। वहीं चांदी के भाव 27.87 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर थे।

जोखिम भरे बाजाराें में लौटी रौनक, सोने के रेट फिसले

रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा कि निवेशकों के जोखिम भरे इनवेस्टमेंट की तरफ चले जाने की वजह से सोने में आई तेजी को ब्रेक लग गया। मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों में सुधार की वजह से जोखिम भरे बाजार की रौनक लौट आई है। यही वजह है कि दुनिया भर के बाजार में दोपहर बाद तेजी देखने को मिली।

Business News inextlive from Business News Desk