केजरीवाल के खिलाफ शिकायत

गुजरात के ऊर्जा व पेट्रोलियम मंत्री सौरभ पटेल ने चुनाव आयोग के समक्ष अंबानी परिवार से अपने रिश्तों की बात स्वीकार कर ली है. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि रिलायंस को सिर्फ इसलिए फायदा पहुंचाया गया, क्योंकि पटेल अंबानी परिवार के दामाद हैं. पटेल ने आयोग को दी शिकायत में अंबानी परिवार से अपने संबंध स्वीकार किए हैं.

पटेल ने बताया कि उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दी है. इस पर आयोग ने कुछ और जानकारी मांगी थी, जिस पर जवाब दे दिया गया है.

1986 से रिश्ते

आयोग ने पूछा था कि क्या उनका अंबानी परिवार से कोई संबंध है. पटेल ने कहा, 'सभी हमारे रिश्ते के बारे में जानते हैं. मेरी शादी 1986 में हुई थी.' उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग ने उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया है. आयोग ने सिर्फ कुछ जानकारी मांगी, जो मुहैया करा दी गई.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk