जॉब ही जॉब

रिटेल सेक्टर के तेजी से बढ़ने के कारण अब नौकरियों की भरमार होने को जा रही है. गुड़गांव में तेजी से बढ़ते रिटेल सेक्टर की वजह से ही इतनी जॉब अपॉर्च्युनिटीज मिल सकेगीं. इसी वजह से यहां रिटेल सेक्टर से जुड़ी 51000 नौकरियां होने के ज्यादा असार है. ये नौकरियां रिटेल सेक्टर से जुड़े स्किल्ड वकर्स और प्रोफेशन्लस के लिए गोलडन ओपरचयुनिटी मिलने जैसा है. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स इसको लेकर काफी उत्साहित हैं.

कई बड़े प्रोजेक्ट्स

फ्रेंचाइज इंडिया के चेयरमैन गौरव मोर्या ने बताया है की रिटेल सेक्टर बहुत तेजी से बढ़ेगा. उन्होंने बताया की साल 2014- 2016 के बीच ही इस सेक्टर में 35 फीसद की बढ़त देखने को मिलेगी. इन दो वर्षों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स पूरे होने हैं. यही बढ़त जॉब सेक्टर में भी जबरदस्त ग्रोथ लाएगी. साल 2004- 2008 के बीच में रिटेल सेक्टर में 10000 जॉब पैदा हुई थी.

अपॉर्च्युनिटीज की भरमार

हालांकि 2008 के बाद के बाद इस सेक्टर में गिरावट आई थी. इस गिरावट की वजह था ग्लोबल स्लोडॉउन जिसकी वजह से पूरा मार्केट और सेंटीमेंट गड़बड़ा गया था. अब इस सेक्टर में एक बार फिर तेजी आने की पूरी उम्मींद है. पिछले दो सालों में रिटेल सेक्टर ने तेजी से ग्रोथ की ओर दौड़ लगाई है. फ्रेंचाइज इंडिया जैसी कंपनीयां पूरे देश में बिजनेस फ्रेंचाइज अपॉर्च्युनिटीज प्रोवाइड कराती है. वहीं यूनीसॉन इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर उदित मित्तिल भी गौरव मोर्या की बात से पूरी तरह अग्री करते हैं. मित्तिल ने बताया की गुड़गांव में कई बड़े शोरूम और डिपार्टमेंटल स्टोर खुलने वाले हैं जो कि रिटेल सेक्टर को मजबूती देने के साथ ही जॉब अपॉर्च्युनिटीज भी पैदा करेगें.

Hindi news from Business news desk, inextlive

Business News inextlive from Business News Desk