ये तो आप को पता है कि सोनम फेमस एक्टर अनिल कपूर की बेटी हैं ओर उनकी मदर का नाम सुनीता है. लेकिन सिर्फ अपने फादर की वजह से ही नहीं सोनम एक पूरी फिल्मी लेगसी की वजह से एक्ट्रेस बनी हैं. उनकी फेमली सही मायनों में बॉलिवुड की चंद ट्रेडिशनल फिल्मी फेमिलीज में से है. सोनम के ग्रैंड फादर सुरेंद्र कपूर फेमस फिल्ममेकर रह चुके हैं. उनके अंकल बोनी कपूर भी रिनाउंड फिल्ममेकर हैं. दूसरे अंकल संजय कपूर भी एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. सोनम की बुआ रीना की शादी फेमस मारवाह फिल्मस और वीडियो स्टूडियोज के ओनर संदीप मारवाह से हुई है जो लास्ट 25 इयर्स से इस फील्ड में हैं और करीब 4500 फिल्म, टेलिवीजन शोज को प्रेजेंट कर चुके हैं. इस ग्रुप ने करीब 15 लेंग्वेज के 100 से ज्यादा टेलिवीजन चौनल्स को प्रोडेक्श्न वर्क में सर्पोट किया है. सोनम कपूर अपने भाई बहन में सबसे बड़ी हैं. सोनम की सिस्टर रेहा ने फिल्म 'आयशा' प्रोड्यूस की थी जिसमें सोनम लीड रोल में थीं, इसके अलावा रेहा एक फैशन डिजाइनर भी हैं. सोनम के भाई हर्षवर्धन फिल्म 'मिर्जासाहिबा' से अपना बॉलिवुड डेब्यु करने के लिए रेडी हैं.

Sonam Kapoor style

सोनम ने यूनिर्वसिटी ऑफ़ ईस्ट लंदन में स्टडीज की हैं उसके बाद साउथ ईस्ट एशिया के यूनाईटेड वर्ल्ड कॉलेज में इंटरनेशनल बैकालौरेट पाने के लिये एडमीशन लिया. इसके बाद उन्होंने  मुंबई यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और ईकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन भी किया यानि की सोनम बॉलिवुड में स्टार किड होने के नाते बस आधी अधूरी एजुकेशन के साथ नहीं चली आयी हें बल्कि चंद मोस्ट एजुकेटेड एक्टर्स में से एक हैं. इसके साथ ही वह इंग्लिश, हिन्दी और पंजाबी लेंग्वेज अच्छी तरह से लिख पढ़ और बोल सकती हैं. उन्होंने इंडियन क्लासिकल और लैटिन डांसेज की प्रॉपर ट्रेनिंग ली है.

एज एक्टर डेब्यु से पहले सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया और उनकी फिल्म 'ब्लैक' (2005) में उन्हें असिस्ट  किया है. उन्होंने भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' (2007) में रणबीर कपूर के साथ अपना एक्टिंग डेब्यु किया. ये सच है कि इनिशियल स्टार्ट में सोनम सक्सेज और फेलियर के बीच झूलती रहीं लेकिन उनकी रीसेंट रिलीज 'रांझणां' और 'भाग मिल्खा भाग' ने उन्हेंन सक्सेज के साथ एक सिंसियर एक्ट्रेस का टैग भी दिलवाया.
Sonam at Harper s Bazaar
सोनम अपने बेबाक बोल और बिंदास अंदाज के लिए फेमस हैं. वो जो दिल में हैं वो मुंह पर बोल देने की कायल हैं और इस हैबिट ने उन्हें कई बार कंट्रोवर्सीज में घसीटा है लेकिन वो ऐसी ही हैं और शायद ही बदल सकें. वो अपने और अपनी फिल्मों के बारे में ही उतनी ही ब्रूटल क्रिटिक हैं जितनी दूसरों के लिए. नेशनल और इंटर नेशनल तौर पर अपने यूनीक ड्रेसिंग और फैशन स्टाइल के तौर पर उन्हें मॉर्डन ऑइकन और फैशोनिस्टा माना जाता है.

उनके इसी स्टाइल ने उन्हें आईफा से लेकर कांस तक रकग्नीशन दिलवायी है. इसी वजह से उन्हें कई इंडियन मैग्जीनस जैसे स्टारडस्ट और फिल्मफेयर के अलावा इंटर नेशनल मैग्जीन्स ने अपने इंडियन एडकशंस जैसे Vogue, FHM, Maxim, GQ, NOTCH, Grazia, Verve, Elle,  Femina और  Harper's Bazaar के कवर पर जगह दी है. सोनम को दो फिल्मफेयर अवॉर्डस मिल चुके हैं. उनकी आने वाली फिल्में  हैं, 'खूबसूरत', 'डॉली की डोली', 'बदमाश लौंडे', 'रईस' शाहारुख खान के साथ और 'प्रेम रतन धन पायो' सलमान खान के साथ. वैसे सोनम कपूर ने हाल ही में डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म 'कम ऑन पप्पू' भी साइन की है जिसमें उनकी जोड़ी अक्षय कुमार के साथ है.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk