इसके साथ ही यह ख़बर भी आ रही है कि संबंधित पक्ष समझौते के बेहद क़रीब हैं.

रूस, ईरान, अमरीका, फ़्रांस ब्रिटेन, चीन और जर्मनी के प्रतिनिधि भी इस वार्ता में शामिल हो रहे हैं.

बैठक के पहले दिन सभी पक्षों ने समझौते तक पहुंचने की उम्मीद जताई है. माना जा रहा है कि तेहरान अपने यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम को रोक सकता है और इसके बदले उस पर लगे प्रतिबंधों में रियायत दी जाएगी.

लंबे समय से चल रही इस वार्ता के तहत अमरीका सहित पश्चिमी दुनिया ईरान से ऐसे कदम उठाने की मांग कर रही है ताकि परमाणु ऊर्जा के सैन्य इस्तेमाल संबंधी उनकी आशंकाओं को दूर किया जा सके.

ईरान को चेतावनी

किसी अंतरिम नतीजे तक पहुंचने के लिए वार्ताकार पिछले तीन दिनों से आपस में बातचीत कर रहे थे.

ईरान के साथ परमाणु समझौते की उम्मीद बढ़ी

ईरानी वार्ताकारों ने कहा है कि दोनों पक्षों ने प्रगति की है, लेकिन यह बात दो सप्ताह पहले हुई वार्ता के दौरान भी कही गई थी, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकल सका था.

इस बीच कुछ अमरीकी नीति निर्माताओं ने कहा है कि अगर वार्ता असफल होती है तो ईरान पर नए सिरे से प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण कार्यों के लिए है लेकिन कुछ वैश्विक शक्तियों को संदेह है कि वह परमाणु हथियार बनाने की क्षमता विकसित करना चाह रहा है.

वार्ताकार बुधवार से ही किसी ऐसे नतीजे तक पहुंचने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जो ईरान के साथ ही पी5+1 को स्वीकार हो. पी5+1 में अमरीका, रूस, चीन, फ़्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी शामिल हैं.

अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेन पास्की ने कहा है कि जान कैरी की कोशिश मतभेदों को दूर करने और किसी समझौते तक पहुंचने में मदद करने की होगी. जान कैरी वार्ता में शामिल होने के लिए जिनेवा पहुंच चुके हैं.

निर्णायक मोड़ पर वार्ता

ईरान के साथ परमाणु समझौते की उम्मीद बढ़ीजिनेवा से बीबीसी के जेम्स रेनॉल्ड्स ने बताया कि कैरी की भागीदारी से यह साबित नहीं होता है कि समझौते पर सहमति बन गई है, लेकिन यह पता चलता है कि वार्ता बेहद महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच चुकी होगी.

ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग भी शनिवार को पहुंच रहे हैं.

अन्य पश्चिमी ताक़तों के मुकाबले फ़्रांस ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर कड़ा रुख अपनाया है और वो लगातार अपने साथी वार्ताकारों को बहुत अधिक समझौता नहीं करने के लिए कह रहा है.

जर्मनी के विदेश मंत्री गिदो वेस्टरवेला भी बैठक में शामिल हो रहे हैं. इस बीच चीन ने कहा है कि उसके विदेश मंत्री यांग यी वार्ता में शामिल होने के लिए शनिवार की सुबह जिनेवा के लिए निकल चुके हैं.

यूरोपीय संघ की विदेश नीति की प्रमुख के कैथरीन एस्टन वार्ता की अगुवाई कर रही हैं.

कैथरीन ने शुक्रवार को ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जाफरी से संक्षिप्त मुलाकात की. इस मुलाकात को ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने "जटिल और मुश्किल" बताया है.

International News inextlive from World News Desk