Glenn Maxwell

आईपीएल के छठे एडिशन के ऑक्शन में सबसे महंगे प्लेयर रहे मैक्सवेल से उनकी टीम मुंबई इंडियंस को काफी उम्मीदें होंगी. मैक्सवेल ने दो साल पहले ही आस्ट्रेलिया के डॉमेस्टिक सर्किट में महज 19 गेंदों पर हॉफसेंचुरी ठोंककर रिकॉर्ड कायम किया था. बैट और बॉल दोनों से आलराउंडर कैपेबिलिटी के अलावा वो फील्ड पर भी काफी मुस्तैद रहते हैं. ऐसे में वह कैप्टन रिकी पोंटिंग के काफी काम आ सकते हैं. 

Jeevan Mendis

श्रीलंकन आलराउंडर जीवन मेंडिस को दिल्ली ने खरीदा था. उनकी स्पिन एबिलिटी टीम के अटैक को वैरायटी देगी, जिनके पास बोथा के रूप में एक और स्पिनर मौजूद है. यही नहीं मेंडिस बैट से भी बड़े शॉट्स जमाने में माहिर हैं.

Baba Aprajith

तामिलनाडु के ऑलराउंडर बाबा अपराजित 2012 की अंडर-19 वल्र्ड कप विनर इंडियन टीम का हिस्सा थे. उनकी बैटिंग और बॉलिंग ने जूनियर टीम को यह खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था. बीते रणजी सीजन में उन्होंने अपनी पहली सेंचुरी जमाई है और अब वो आईपीएल में अपनी टीम के कैप्टन एम एस धोनी को इंप्रेस करने की कोशिश करेंगे.  

Chris Morris

साउथ अफ्रीका के लिए महज एक इंटरनेशनल मैच खेलने के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस ऑलराउंडर को 6 लाख 25 हजार डॉलर देकर टीम में शामिल कर लिया है. डॉमेस्टिक सर्किट में लॉयंस फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले मॉरिस ने विकेट पर अपनी तेज गेंदों के कारण सभी को इंप्रेस किया है.  

Phillip Hughes

टेस्ट और वनडे मैचों में आस्ट्रेलियन टीम में रिकी पोंटिंग को नंबर तीन पर रिप्लेस करने वाले फिलिप ह्यूज आईपीएल में पोंटिंग की ही अगुवाई में खेलते नजर आएंगे. न्यू साउथ वेल्स के इस बैट्समैन को मुंबई इंडियंस ने एक लाख डॉलर में खरीदा है और टॉप ऑर्डर में अपनी बैटिंग से वो इस कीमत को चुकाने की पूरी कोशिश करेंगे.

Darren Sammy

वेस्टइंडीज टीम के कैप्टन डैरेन सैमी के लिए यह पहला आईपीएल होगा. उन्हें आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 लाख 25 हजार डॉलर में खरीदा है. सैमी उस टीम के कैप्टन थे, जिसने 2012 टी-20 वल्र्ड कप का खिताब उठाया था. ऐसे में सनराइजर्स को उनसे आईपीएल में ऐसे ही करिश्माई परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी.  

Sandeep Sharma

पंजाब के यंग फास्ट बॉलर संदीप शर्मा ने इस रणजी सीजन के 9 मैचों में 41 विकेट चटकाए है. यही नहीं संदीप अंडर-19 इंडियन टीम के मेंबर भी थे, जिसने 2012 में वल्र्ड कप उठाया था. इस टूर्नामेंट में वो हाईएस्ट विकेटटेकर रहे थे. अपनी टीम किंग्स इलेवेन पंजाब के लिए संदीप उसी परफॉर्मेंस को दोहराने की कोशिश करेंगे.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk