कानपुर। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को टेस्ट में बेस्ट खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की। बल्लेबाजों में विराट कोहली एक बार फिर टाॅप पर बने हुए हैं। विराट के 928 अंक हैं और वह नंबर की कुर्सी पर बरकरार रखे हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम स्टीव स्मिथ का है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 911 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर आ गए। पिछले महीने स्मिथ नंबर वन थे मगर बीते कुछ मैचों में अच्छा परफाॅर्म न करने के कारण स्मिथ के अंकों में लगातार गिरावट हो रही है।

टाॅप 10 में दो और भारतीय
टेस्ट में बेस्ट टाॅप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली जहां सबसे आगे हैं। वहीं इस लिस्ट में दो और भारतीय बल्लेबाजों का नाम शामिल है। 791 अंकों के साथ चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर हैं वहीं छठवें पायदान पर अजिंक्य रहाणे हैं। दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज रहाणे के 759 अंक हैं।


लबुछाने और बाबर को बड़ा फायदा
इस ताजा रैंकिंग के मुताबिक सबसे ज्यादा फायदा ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुछाने और पाकिस्तान के बाबर आजम को हुआ है। लबुछाने लगातार शतक बना रहे हैं जिसके चलते वह तीन स्थान छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर आ गए। वहीं पाकिस्तानी बाबर आजम चार पायदान आगे निकलकर टाॅप 10 में शुमार हो गए। बाबर के 728 अंक हैं और वह नौंवे नंबर पर हैं।


गेंदबाजों में टाॅप 5 में नहीं कोई भारतीय
टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट देंखें तो टाॅप 5 में कोई भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। हालांकि इससे पहले जसप्रीत बुमराह पांचवें नंबर पर थे मगर इंजरी के चलते काफी समय से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह अब एक पायदान और नीचे आ गए। बुमराह 794 अंकों के साथ छठवें स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस 898 अंकों के साथ टाॅप पर हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk