कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 42वां मुकाबला गुरुवार को अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..

वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर पर

आईसीसी वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान दसवें नंबर पर है। वहीं वेस्टइंडीज नौंवे पायदान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।

वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा

अफगानिस्तान ने अब तक कुल 14 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 1 में उन्हें जीत मिली, तो 13 में हार। अब वेस्टइंडीज की बात करें तो इस टीम ने कुल 79 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 42 में जीत मिली तो 35 मैच हार गए।

क्या रहे हैं विश्व चैंपियन

वेस्टइंडीज के नाम पर दो वर्ल्ड कप टाइटल है। वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में वर्ल्डकप जीता था। वहीं अफगानिस्तान का यह दूसरा वर्ल्डकप है और टीम को कभी भी दावेदार नहीं माना गया।

2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन औसत रहा है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अफगान टीम ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 71 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 34 में जीत आई वहीं 33 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 1 टाई और 3 बेनतीजा रहे। वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 75 वनडे खेले जिसमें सिर्फ 20 में जीत मिली वहीं 48 में हार झेली। इसमें 2 मैच टाई रहा और 5 बेनतीजा रहे।

अफगानिस्तान के पास आखिरी मौका

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का इस वर्ल्डकप में यह आखिरी मैच है। टीम सेमीफाइनल के लिए क्वाॅलीफाई नहीं कर पाई। यही नहीं अफगानियों ने इस विश्वकप में एक भी मैच नहीं जीता है। विंडीज के खिलाफ वह आखिरी मैच जीतकर अपना पिछला रिकाॅर्ड दोहराना चाहेंगे। बता दें 2015 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान को स्काॅटलैंड के खिलाफ इकलौती जीत मिली थी।

ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयर रोलअफगानिस्तानवेस्टइंडीज
बल्लेबाजरहमत शाहक्रिस गेल

हशमतुल्लाह शाहिदीशाई होप

मोहम्मद नबीइवेन लुईस
गेंदबाजीमुजीब उर रहमानशेल्डन काॅटरेल

राशिद खानओशेन थाॅमस

वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप टीम

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में जेसन होल्डर को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में फेबियन एलेन, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेल्डन कोटरेल, शेनन गैब्रियाल, क्रिस गेल, शिमरन हेटमाॅयर, शाई होप, इविन लुईस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, आंद्रे रसेल और ओशेन थाॅमस को शामिल किया गया है।

अफगानिस्तान वर्ल्ड कप टीम

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हसमतुल्लाह शाहिदी, नैजबुल्लाह जादरान, सैमुल्लह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दवलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान को शामिल किया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk