एसएसपी व एसपी सिटी ने बिना नम्बर प्लेट वाहनों व अपराधियों के खिलाफ अभियान का दिया निर्देश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सिटी में लगातर बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईजी मोहित अग्रवाल ने पैदल गश्त किया. सोमवार को वे भारी फोर्स के साथ कोतवाली एरिया पहुंचे. वहां स्थानीय व्यापारियों से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ सोमवार को हुई लूट के मामले में मौका मुआयना भी किया. उन्होंने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे और कोतवाली पुलिस को तत्काल लूट की घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया. वहां से सिविल लाइंस पहुंचकर पुरे इलाके का पैदल भ्रमण किया. सड़कों के किनारे गलत तरीके से खड़े चार पहिया वाहनों को देख सिविल लाइंस प्रभारी पर नाराजगी व्यक्त की और फटकार लगाई. एसएसपी अतुल शर्मा को निर्देश दिया कि गलत तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जब्त किया जाए. उन्होंने चक्रव्यूह बनाकर दो पहिया और चार पहिया वाहन व बिना नम्बर प्लेट के वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई का आदेश दिया. इस दौरान एसएसपी के अलावा एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव व कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.