यह प्रोजेक्ट काफी बेहतर

देश के प्रधानमंत्री का महात्वाकांक्षा प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया अब अब गति पकड़ रहा है। इसके लिए सरकार काफी तेज प्रयास कर रही हैं। इसके पीछे सरकार का मानना है कि इस प्रोजेक्ट में देश में मैन्युफैक्चरिंग होने से लाखों को लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही बाहर की कंपनियां भी भारत में निवेश करेंगी। इतना ही नहीं लोग घरेलू चीजें यानी मेक इन इंडिया के तहत बनी चीजों का लाभ उठाएंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रोजेक्ट में ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन आगे आई है। यह कंपनी अब मेक इन इंडिया के तहत महाराष्ट्र में अगले पांच साल के दौरान पांच अरब डॉलर (करीब 32 हजार करोड़ रुपये) का निवेश करने की तैयारी में हैं। इस बात की घोषणा खुद कंपनी के चेयरमैन टेरी गॉउ ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एमओयू के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में किया है। उनका कहना है कि यह प्रोजेक्ट काफी बेहतर हैं।

1,500 एकड़ जमीन

इसके साथ ही उनका मानना है ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन के इस बड़े निवेश से रोजगार के अवसर सृजन होंगे। करीब 50 से अधिक लोगों को यहां पर नौकरी मिलेगी। ऐसे में इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद राज्य मंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि कंपनी की इस पहल को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार उसे जमीन मुहैया कराएगी। इस दौरान करीब 1,500 एकड़ जमीन ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन को दी जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फॉक्सकॉन कंपनी के मालिक और और राज्य सरकार के बीच करीब पिछले दो महीने से इस बात पर विचार विमर्श हो रहा था। गौरतलब है कि पीएम मोदी के इस प्रोजेक्ट में अब कई बड़ी कंपनियां भारत में निवेश करने को आगे आ रही हैं।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk