- जीएम ने बताया, पिछले चार सालों से मंडल पर नहीं हुई दुघर्टना

-रेक खाद्यान के लदान पिछले साल से 165.9 परसेंट ज्यादा

बरेली: एनईआर के जीएम ने इज्जतनगर के यांत्रिक कारखाना का सैटरडे को निरीक्षण किया। जीएम राजीव अग्रवाल ने यांत्रिक कारखाना में नए बने आरएमपीयू टेस्टिंग रूम, 3वें ट्रवर्स, बीटीसी में मॉडल रूम, एटीएल, मशीन आदि का इनॉग्रेशन किया। साथ ही एनएमजी रेक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं कर्मचारी परिवाद सेल, डेमू टेस्ट बेंच रूम, बोगी रिपेयर शॉप, पेंट शॉप, निर्माणाधीन बीजी वैगन परियोजना, कर्मचारी कैम्प कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच आदि शॉप्स का भी निरीक्षण किया। साथ ही पैसेंजर्स की सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया।

रेलवे की बढ़ी इनकम

मंडल रेल प्रबध्ाक दिनेश कुमार सिंह ने पीपीटी के जरिए बताया कि पिछले चार सालों से मंडल पर किसी भी प्रकार की परिणामी रेल दुघर्टना नहीं हुई है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में अपै्रल से जनवरी तक 109 रेक खाद्यान का लदान किया गया, जो पिछले साल से 165.9 परसेंट ज्यादा है। इसी प्रकार ऑटो लदान भी 60.7 परसेंट बढ़ा है। चीनी लदान में 16.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यात्री यातायात से प्राप्त होने वाली आय में 4.2 प्रतिशत, माल यातायात से प्राप्त होने वाली आय में 10.6 प्रतिशत तथा सकल आय में 14.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

यह लोग भी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान एनुअलप्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अरविंद कुमार पाण्डेय, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आरके यादव, मुख्य कारखाना इंजीनियर बीएस दोहरे, मंडल रेल प्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह और मुख्य कारखाना प्रबन्धक राजेश अवस्थी आदि रहे।