सिडनी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक पुरुषों के टेस्ट मैच में अंपायर बनने वाली पहली महिला मैच अधिकारी बन गई हैं। क्लेयर सिडनी में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में चौथे अंपायर की भूमिका निभा रही हैं जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार से शुरू हुआ। पोलोसाक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के लिए खेल नियंत्रण टीम में ऑस्ट्रेलियाई मैच अधिकारियों पॉल रीफेल, पॉल विल्सन, ब्रूस ऑक्सनफोर्ड और डेविड बून के साथ शामिल हो गए हैं।

पुरुष वनडे मैच में भी रच चुकी इतिहास
32 वर्षीय क्लेयर को पहले से ही ICC की डिवीजन 2 में पुरुषों के एकदिवसीय मैच में नामीबिया और ओमान के बीच 2019 में विंडहॉक में खेले जाने वाले पुरुष वनडे मैच में पहली महिला अंपायर होने का गौरव प्राप्त है। 2015 में पोलोसाक का थाईलैंड में ICC महिला T20 क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में नियुक्ति के साथ अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग करियर शुरू हुआ। इसके चलते वह भारत में महिला टी 20 विश्व कप में नियुक्ति हुई। अगले साल नवंबर में, पोलोसाक ने महिला वनडे की शुरुआत की जब ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा में दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच खेला।

महिला के मैचों में अंपायरिंग का अनुभव
पोलोसाक को 2017 में ब्रिटेन में आयोजित 50-ओवर महिला विश्व कप के लिए नियुक्त किया गया था। पोलोसाक को तब नवंबर 2018 में वेस्ट इंडीज में महिला विश्व टी 20 कप के लिए भी अंपायर नियुक्त किया गया था जिसमें एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच सेमीफाइनल शामिल था। उनके पुरुषों के एकदिवसीय मैच के अलावा, पोलोसाक ने 17 महिला वनडे मैचों में अंपायरिंग की है वहीं 33 महिला T20Is मैचों में भी वह अंपायर रही हैं। पोलोसाक 2018 से अंपायरों के आईसीसी डेवलपमेंट पैनल और 2014/15 से सीए सप्लीमेंट्री अंपायर पैनल से जुड़ी हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk