नई दिल्ली (पीटीआई)। चेन्नई में आगामी दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय प्लेइंग इलेवन में कम से कम एक बदलाव होगा। जिसमें झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। नदीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। नदीम के रिप्लेसमेंट का फैसला शुक्रवार तक हो जाएगा। ऑलराउंडर अक्षर पटेल अब मैच खेलने के लिए फिट हैं। उम्मीद है कि नदीम की जगह अक्षर को अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है।

अक्षर पटेल कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने बुधवार को कहा, "अक्षर के घुटने में मामूली चोट थी और पहले ही नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर दी थी। अगले दो दिनों के दौरान उन्हें गेंदबाजी शुरू करने की उम्मीद है। वह हमेशा शुरुआती टेस्ट खेलने के लिए पहली पसंद थे लेकिन यह कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण पर निर्भर करेगा।"

नदीम के बाहर होने के चांस
पहले मैच के बाद नदीम के प्रदर्शन के बारे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी निराशा नहीं छिपाई। उन्होंने कहा था कि नदीम और सुंदर उस दबाव को बनाए नहीं रख सकते, जो जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने बनाया था। नदीम ने चार विकेट झटके, लेकिन दो पारियों में 59 ओवरों में 233 रन दे दिए। उनका इकोनाॅमी रेट करीब 4 रन के पास था। यही नहीं बतौर स्पिनर नदीम ने कुछ नो बाॅल भी फेंकी। नदीम ने खुद स्वीकार किया कि क्रीज पर कदम रखते समय उन्हें कुछ सुधार की जरूरत है। वाशिंगटन की बात करें तो वह बल्ले से कमाल कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें टीम में रखा जा सकता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk