कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। हमेशा की तरह, विराट कोहली पर निगाहें होंगी, जब वह गुरुवार को प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे टेस्ट में भारत का नेतृत्व करेंगे। भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबालों में से एक विराट की फाॅर्म हाल के दिनों में चिंता का विषय रही है। विराट को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाए लंबा वक्त हो गया। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में वह गोल्डन डक आउट हुए थे।

लॉर्ड्स में विराट का सबसे खराब रिकाॅर्ड
विराट को अब लॉर्ड्स के मैदान में उतरना है। जहां उनका रिकॉर्ड सबसे ज्यादा चिंताजनक है। कोहली के लिए इस मैदान में अच्छा समय नहीं गुजरा है और उनके आंकड़े इस बात की ओर इशारा करते हैं। लॉर्ड्स में चार पारियों में कोहली ने 16.25 की औसत से सिर्फ 65 रन बनाए हैं। जिसमें से उनका हाईएस्ट स्कोर 25 रन है, यानी कि लॉर्ड्स में विराट को शतक तो दूर अभी अर्धशतक लगाना भी बाकी है। वह दो बार इंग्लैंड दौरे पर गए और दोनों बार उन्हें इस मैदान पर खेलने का मौका मिला मगर वह लंबी इनिंग नहीं खेल सके। इस बार भारतीय कप्तान चाहेंगे कि रिकाॅर्ड को सुधारा जा सके।

दो साल से नहीं लगाया शतक
भारतीय कप्तान ने पिछले दो सालों में तीनों फाॅर्मेट में से किसी में भी शतक नहीं बनाया है। अमूमन विराट को बिना शतक लगाए देखने की आदत नहीं है। वह अपने लिए हाई स्टैंडर्ड स्थापित करते हैं और यकीनन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आधुनिक बल्लेबाज हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह लॉर्ड्स में किस सोच के साथ जाते हैं। प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि वह रनों का सूखा खत्म करें भारत को टेस्ट जीतने और पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेने में मदद करे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk