चेन्नई (पीटीआई)। दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा सोमवार को टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले देश के छठे भारतीय और तीसरे तेज गेंदबाज बन गए। इशांत ने यह कारानाम चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन किया। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट में मेहमानों की दूसरी पारी में इशांत ने जब डैन लाॅरेंस को आउट किया, तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए। कुंबले (619) और कपिल (434) के अलावा, रविचंद्रन अश्विन (इस खेल से पहले 377), हरभजन सिंह (417), और जहीर खान (311) 300 प्लस विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।

ऐसा करने वाले तीसरे इंडियन पेसर
32 वर्षीय इशांत ने 98 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। बीसीसीआई ने इस उपलब्धि को हासिल करने के तुरंत बाद ट्वीट किया, "@ImIhant 300 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।' आईसीसी ने अनुभवी तेज गेंदबाज की उपलब्धि की भी सराहना की, जो 13 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। आईसीसी ने ट्वीट में लिखा, "ईशांत शर्मा, पूर्व दिग्गज कपिल देव और जहीर खान के बाद टेस्ट में 300 विकेट का आंकड़ा हासिल करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। क्या उपलब्धि है!"

इस लिस्ट में अन्य गेंदबाज भी
इशांत शर्मा ने 11 बार पांच विकेट लिए और एक बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया। हालांकि इशांत सबसे देर में 300 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन इस रिकाॅर्ड तक पहुंचने में सबसे तेज थे, उन्होंने 54 मैचों में यह आंकड़ा छू लिया था। उसके बाद कुंबले (66), हरभजन (72), कपिल (83) और जहीर (89) रहे। बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में टेस्ट में पदार्पण करने वाले इशांत साइड स्ट्रेन के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ चुनौती के लिए वह वापस आए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk