चार विकेट पर 278 रन

47 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट पर 278 रन था और उसे जीत के लिए 21 रन की दरकार थी. 48वें ओवर में दिनेश कार्तिक (10) जोश हेजलवुड की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. रायुडू (56 गेंद में पांच चौके और दो छक्के) अगले ओवर की पहली गेंद पर नाथन कोल्टर नील (37 रन देकर तीन विकेट) की गेंद का शिकार बने. इसी ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी (शून्य) तीन गेंद खराब कर चलते बने. अंतिम ओवर में सिद्धार्थ कौल (03) आउट हुए. भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन चांिहए थे, लेकिन केवल आठ रन ही बन सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने दो, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और फवद अहमद ने एक-एक विकेट प्राप्त किया.

मैक्सेवल के ए करियर का पहला शतक

इससे पहले मैक्सेवल ने 79 गेंदों पर 18 चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए जो उनके लिस्ट ‘ए’ करियर का पहला शतक है. उन्होंने इस बीच जोस हेजलवुड (नाबाद 21) के साथ नौवें विकेट के लिए केवल 13.4 ओवर में 146 रन की अटूट साझेदारी की. मैक्सवेल की तूफानी पारी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई थी. निक मैडिनसन (52) के अर्धशतक के बावजूद उसके आठ विकेट 152 रन पर निकल गए थे. मैक्सवेल ने अपने आखिरी 107 रन केवल 39 गेंद पर बनाए. उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को भारत के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण को खेलने में काफी परेशानी हुई. भारत की तरफ से कामचलाऊ ऑफ स्पिनर शिखर धवन ने 39 रन देकर, बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने 42 रन देकर और तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी ने 51 रन देकर दो-दो विकेट लिए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk