नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर केंद्र सरकार निशाना साधा है। उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार की खिंचाई की। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में देश में पहली बार मंदी छाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों ने देश की ताकत को अपनी कमजोरी में बदल दिया है। कांग्रेस नेता ने देश द्वारा सामना किए जा रहे आर्थिक मुद्दों पर एक अखबार की रिपोर्ट भी संलग्न की।


विभिन्न मुद्दों पर केंद्र पर निशाना साध रहे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से विभिन्न मुद्दों पर केंद्र पर निशाना साध रहे हैं। इसमें उन्होंने कोरोना वायरस जैसे संकट से निपटने, देश में आर्थिक स्थिति और बेरोजगारी जैसे मामलों को उठाया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार इन मुद्दों को हल करने के लिए पर्याप्त नहीं कर रही है।

National News inextlive from India News Desk