नई दिल्ली (पीटीआई) भारत ने सभी सार्क देशों को संयुक्त रूप से कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने के लिए अपना एक्सपर्टीज और सर्वोत्तम प्रैक्टिस को शेयर करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक मंच की स्थापना करने का प्रस्ताव दिया है। बता दें कि भारत ने गुरुवार को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के एक वीडियो कांफ्रेंस में प्रस्ताव रखा है। सार्क एक क्षेत्रीय समूह है जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। 15 मार्च को सार्क नेताओं के वीडियो कांफ्रेंस में पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि सदस्य राष्ट्रों के स्वास्थ्य पेशेवर संयुक्त रूप से कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आ सकते हैं।

खास विषय पर चर्चा करने के लिए प्लेटफॉर्म का निर्माण

इलेक्ट्रॉनिक मंच के प्रस्ताव की जानकारी देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारत ने सभी सार्क देशों को संयुक्त रूप से कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सूचना, ज्ञान, विशेषज्ञता और सर्वोत्तम प्रैक्टिस को साझा करने और आदान-प्रदान करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक मंच बनाने का प्रस्ताव रखा है। यह बताया गया कि मंच के निर्माण में पहले ही काफी काम हो चुका है, जो आपातकालीन प्रतिक्रिया कर्मियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण जैसी गतिविधियों पर आगे चर्चा और संचालन करने के लिए एक बहुउद्देशीय वाहन के रूप में भी काम कर सकता है।'

ईमेल/व्हाट्सएप पर सभी सूचनाओं का कर सकते हैं आदान-प्रदान

इसके अलावा, भारतीय पक्ष ने प्रस्ताव रखा कि जब तक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पूरी तरह से चालू नहीं हो जाता, तब तक सभी सार्क देशों की स्वास्थ्य सेवाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले विशेषज्ञों का एक नेटवर्क ईमेल/व्हाट्सएप पर सभी प्रासंगिक सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकता है। बता दें कि सार्क के सभी सदस्य देश कोरोना वायरस महामारी से परेशान हैं। वैश्विक स्तर पर, महामारी ने 21,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है और 5,00,000 के करीब संक्रमित है।

National News inextlive from India News Desk