सबसे ऊपर है चीन का नाम
वॉशिंगटन के एक अनुसंधान एवं सलाहकार संस्थान ग्लोबल फाइनेनशियल इंटेग्रिटी (GFI) की ओर से जारी रिपोर्ट पर गौर करें तो सामने आता है कि भारत का रक्षा बजट 50 अरब डॉलर से कम का है। वहीं चीन सलाना के हिसाब से 139 अरब डॉलर की निकासी के साथ इस सूची में टॉप पर खड़ा है। इसके बाद नंबर आता है रूस और मेक्सिको का। रूस 104 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है और मेक्िसको 52.8 अरब डॉलर सालाना के साथ तीसरे नंबर पर है।

रिपोर्ट में कहा गया ऐसा भी
संस्था की ओर से जारी रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि 2013 में विकासशील और उभरती अर्थव्यवस्थाओं में गैरकानूनी धन, कर चोरी, अपराध, भ्रष्टाचार व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से पैदा रिकॉर्ड 1,100 अरब डॉलर कालाधन विदेश में जमा किया गया है।

ये कहते हैं 2004-2013 के आंकड़े
रिपोर्ट के अनुसार 2013 तक के सभी आंकड़े मौजूद हैं। इसके अनुमान के मुताबिक 2004-2013 तक के दशक के दौरान भारत से 510 अरब डॉलर की राशि भारत से ले जाई गई। वहीं चीन से 1,390 अरब डॉलर और रूस से 1,000 अरब डॉलर कालेधन को विदेश ले जाया गया।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk