दुबई (पीटीआई)। देश में जिस प्रकार से सफलतापूर्वक वैक्सीन अभियान चलाया गया है कि यह भारतीयों को गौरवान्वित करने वाला है। गर्व का यह क्षण तब और बढ़ जाता है जबकि वैक्सीन का उत्पादन देश में ही किया गया है। दुबई में एक्सपो 2020 में उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर वैक्सीन का देश में उत्पादन तथा उपयोग बड़ी उपलब्धि है।

चुनौतीपूर्ण हालात से बाहर निकला देश

एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि वास्तव में तेजी से टीकाकरण से आम आदमी में अर्थव्यवस्था को लेकर भरोसा कायम हुआ है। भारत ने हाल ही में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम चला कर वैक्सीन की 100 करोड़ डोज देकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। देश एक बड़े चुनौतीपूर्ण संकट वाली स्थिति से सफलतापूर्वक बाहर निकला है। इससे हमें आगे बढ़ने के आत्मविश्वास आया है।

काॅरपोरेट सेक्टर में सुधार की उम्मीद

एसबीआई चीफ ने कहा कि भारत के पास विकास के लिए बड़ा मौका है। आम आदमी के उम्मीदों के मुताबिक उन्हें भरोसा है कि हम लंबे रास्ते पर चलने के लिए आत्मविश्वास से लबरेज हैं। पिछले दो वर्षों से देश की क्रेडिट ग्रोथ में थोड़ी कमी देखी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि काॅरपोरेट सेक्टर की क्षमता में निवेश तथा मदद से सुधार देखने को मिलेगा।

दुनिया के सामने भारत एक मौका बना

एसबीआई चीफ ने कहा कि सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने को लेकर लगातार ध्यान दे रही है तथा इसमें निवेश के लिए शानदार काम किया है। आने वाले समय में यह अर्थव्यवस्था के सभी कोर सेक्टर को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी। प्राइवेट काॅरपोरेट सेक्टर निवेश के साथ इस सेक्टर में आने से निश्चित ही देश विकास के अगले दौर में आगे बढ़ेगा। दुनिया के सामने भारत एक मौका बनकर उभर रहा है।

Business News inextlive from Business News Desk