कानपुर। India vs New Zealand 2nd Test भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए लकी साबित रहा। शॉ इस टेस्ट में बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए मगर उन्होंने अर्धशतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शॉ का कीवी जमीं पर यह पहला टेस्ट अर्धशतक है। इसी के साथ वह न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। शॉ अब सचिन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं।

पृथ्वी शॉ ने बनाया एक और कीर्तिमान

वेलिंग्टन टेस्ट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे शॉ को दूसरे टेस्ट में मौका मिलना असंभव लग रहा था। मगर टीम मैनेजमेंट ने इस युवा बल्लेबाज को एक और मौका दिया। इस बार शॉ ने अवसर को जाने नहीं दिया और शानदार फिफ्टी जड़ी। यह अर्धशतक शॉ ने काफी तेज बनाया। दाएं हाथ के इस ओपनर ने 64 गेंदों में 54 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल है। हालांकि वह एक बड़ी पारी खेल सकते थे मगर जल्दबाजी के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। खैर अर्धशतक लगाकर शॉ ने भारत को अच्छी शुरुआत तो दिलाई ही, साथ ही अपना नाम भी इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया।

india vs new zealand 2nd test: न्यूजीलैंड में सबसे कम उम्र में टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले 5 भारतीय,पृथ्वी शॉ का भी जुड़ा नाम

सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले पांच भारतीय

टेस्ट में भारत की तरफ से कीवी जमीं पर सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने साल 1990 में नेपियर टेस्ट में पहली हॉफसेंचुरी जड़ी थी। तब उनकी उम्र 16 साल 291 दिन थी। अब जब शॉ ने यही कीर्तिमान बनाया तो वह इस वक्त 20 साल 112 दिन के हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम अतुल वासन का आता है जिन्होंने 1990 में ही 21 साल 336 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड की धरती पर पहली टेस्ट हॉफसेंचुरी लगाई। चौथे नंबर पर बृजेश पटेल हैं जिन्होंने 1976 में 23 साल की उम्र में यह कारनामा किया वहीं पांचवां नाम संदीप पाटिल का आता है, जिन्होंने 24 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।

डेब्यू टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय

पृथ्वी शॉ के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है। शॉ डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज भी हैं। शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट पर्दापण किया और पहले ही टेस्ट में शतक ठोंक दिया था। पृथ्वी शॉ ने डेब्यू टेस्ट में तो शतक लगाया है, साथ ही यह कारनामा करने वाले वह भारत के सबसे युवा क्रिकेटर भी बने। शॉ ने यह रिकॉर्ड जब बनाया, तब उनकी उम्र 18 साल 329 दिन थी। ओवरऑल वह तीसरे नंबर पर हैं। सबसे कम उम्र में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले जिंबाब्वे के हेमिल्टन मासाकाड्जा हैं जिन्होंने यह उपलब्धि 17 साल 353 दिनों में हासिल कर ली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk