कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से हो रहा। पहला मैच 2-6 अक्टूबर के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। अफ्रीका के खिलाफ विराट का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो घर पर वह अजेय रहे हैं। मगर उन्हें थोड़ा सावधान रहना चाहिए क्योंकि इंडियन क्रिकेट इतिहास में तीन कप्तान ऐसे हैं जिन्हें अफ्रीका के खिलाफ घर में हार मिली है।

india vs south africa 1st test: कोहली रहें सावधान,sa से घर पर हारे हैं ये 3 कप्तान

सचिन तेंदुलकर (तीन बार हारे)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को घर पर टेस्ट में पहली हार सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में मिली थी। साल 1996 में प्रोटीज टीम टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई थी। पहले मैच में तो भारत को जीत मिल गई मगर सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता में खेला गया जिसमें टीम इंडिया 329 रन से हार गई। इसके बाद साल 2000 में सचिन को अफ्रीका के खिलाफ फिर दो टेस्ट मैचो में हार मिली। इसमें एक मैच मुंबई में खेला गया जिसमें भारत ने 4 विकेट से मैच गंवाया जबकि बंगलुरु में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत को पारी और 71 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

india vs south africa 1st test: कोहली रहें सावधान,sa से घर पर हारे हैं ये 3 कप्तान

अनिल कुुंबले (एक बार हारे)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के कोच रहे अनिल कुंबले को भी साउथ अफ्रीका के हाथों एक बार हार का सामना करना पड़र था। ये मैच 2008 में खेला गया था जब अफ्रीकी टीम टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई थी और सीरीज का दूसरा टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान अनिल कुंबले ने संभाली थी और भारत को पारी और 90 रन के अंतर से मैच गंवाना पड़ा।

india vs south africa 1st test: कोहली रहें सावधान,sa से घर पर हारे हैं ये 3 कप्तान

एमएस धोनी (एक बार हारे)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में टेस्ट हारने वाले तीसरे और आखिरी कप्तान एमएस धोनी थे। साल 2010 में माही की अगुआई में टीम इंडिया नागपुर में टेस्ट खेलने उतरी जिसमें भारत को पारी और 6 रन के अंतर से मैच गंवाना पड़ा। इस मैच में हाशिम अमला ने नाबाद 253 रन की इनिंग खेली थी जिसके चलते भारत के हाथ से मैच निकल गया था।

दोनों टीमों के बीच हुए 16 मुकाबले

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच भारतीय जमीं पर अब तक कुल 16 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें 8 में भारत को जीत मिली वहीं 5 में हार। जबकि तीन मुकाबले ड्रा रहे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk