कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार से शुरु होगा। 19-23 अक्टूबर तक खेला जाने वाला ये मैच रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। भारत इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है। कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि आखिरी मैच भी जीतकर प्रोटीज का पूरी तरह से सफाया किया जाए। रांची टेस्ट के लिए कोहली टीम में बदलाव करेंगे या नहीं...आइए जानते हैं संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में..

बतौर ओपनर रोहित-मयंक उतरेंगे मैदान में

पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे रोहित शर्मा का भारत की जीत में बड़ा योगदान रहा। टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाजी पहली बार उतरे रोहित ने दोनों पारियों में शतक जड़ा। पहली इनिंग में हिटमैन के बल्ले से जहां 176 रन निकले वहीं दूसरी पारी में रोहित ने 127 रन बनाए। इसी के साथ रोहित एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले छठें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए थे। हालांकि दूसरे टेस्ट में रोहित पहली पारी में तो जल्दी आउट हो गए थे, दूसरी इनिंग में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। वहीं मयंक दो टेस्ट मैचों में बैक टू बैक सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया के ओपनर की पहली पसंद बनते जा रहे है।

विराट कोहली को खेलना होगा संभलकर

रन मशीन विराट कोहली सालों से टीम इंडिया की नींव संभाले हैं। अगर भारत को शुरुआती झटके लग जाते हैं तो विराट कोहली चौथे नंबर पर आकर पारी को संभाल सकते हैं। ऐसा वह पिछले 10 सालों से करते आ रहे हैं। पिछले टेस्ट में विराट ने दोहरा शतक जड़कर बता भी दिया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में क्यों शुमार हैं। यहां कोहली के लिए बस एक चिंता की बात है कि वह रांची में उनका बैटिंग रिकाॅर्ड खास नहीं है। ऐसे में कोहली अपना पुराना इतिहास न दोहराते हुए टीम में बल्ले से योगदान देना चाहेंगे।

रहाणे को मिलेगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी

भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए टीम इंडिया को अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे मजबूत कंधो की जरूरत होगी। पुजारा और रहाणे क्रिकेट के इस सबसे बड़े फाॅर्मेट में हमेशा से बेहतर खेलते आए हैं। ऐसे में उम्मीद होगी कि अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। हालांकि पहले टेस्ट में रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए थे।

india vs south africa 3rd test: रांची टेस्ट में यह हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन,क्या कोहली करेंगे बदलाव

साहा निचले क्रम पर आएंगे

भारतीय टेस्ट टीम में रिषभ पंत की जगह शामिल किए गए रिद्घिमान साहा पहले टेस्ट में बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। मगर भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें पुणे टेस्ट में फिर मौका दे सकती है। सीरीज से पहले ही कोहली ने बंगाल के इस विकेटकीपर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का दर्जा दिया था। इसका नमूना उन्होंने पुणे टेस्ट में भी दिखाया, जब उड़ते हुए साहा ने मैच में दो जबरदस्त कैच पकड़े थे। बताते चलें साहा चोटिल होने के कारण लंबे समय से टीम से बाहर थे। अगस्त में वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैचों की सीरीज से उन्होंने वापसी की मगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए।

स्पिनर्स चलाएंगे फिरकी का जादू

अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी की है। विशाखापत्तनम टेस्ट में उतरते ही इन दोनों फिरकी गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 14 विकेट लिए थे। वहीं पुणे में भी स्पिनर्स ने भारतीय टीम के जीत में भारी योगदान दिया था।

लय में लौटे मोहम्मद शमी

तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में विकेट तोड़ गेंदबाजी की। शमी ने सेकेंड इनिंग में पांच विकेट लिए। इसी साल भारत में 1996 के बाद यह पहला मौका है जब किसी तेज गेंदबाज ने चौथी पारी में पांच विकेट झटकाए हों। इसी के साथ शमी चौथी पारी में पांच विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज भी बन गए।

कुलदीप यादव की हो सकती है वापसी

रांची टेस्ट में कप्तान विराट कोहली एक बदलाव कर सकते हैं। चूंकि सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुके, ऐसे में गेंदबाजी में कोहली कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में लाना चाहेंगे। कुलदीप ने यहां नेट में काफी प्रैक्टिस भी की। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा कि वह रांची में मैदान में उतर सकते हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन -

मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, कुलदीप यादव, रिद्घिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk