कानपुर। भारत व श्रीलंका के बीच शुक्रवार को पुणे के एमसीआर इंटरनेशनल स्‍टेडियम में इस सीरिज का तीसरा व आखिरी टी20 मुकाबला होने जा रहा है। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच बिना कोई गेंद फेंके रद हो गया और दूसरे मुकाबले में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की। अब यह तीसरा मैच काफी महत्‍वपूर्ण हो गया है।

पहली बार इस मैदान पर भारत व इंग्लैंड की टीमें हुईं थी आमने-सामने

पुणे के इस मैदान पर पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत व इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं जिसमें मेहमान टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 20 दिसंबर 2012 को खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर सिर्फ 157 रनों का स्‍कोर बनाया था। इसके जवाब में भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए युवराज सिंह ने 38 रन की पारी खेली थी। उन्‍होंने 21 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से यह रन बनाए थे। इस मुकाबले में युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच बनाया गया था।

2016 में हुआ था भारत और श्रीलंका के बीच मैच

इस मैदान पर दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 9 फरवरी, 2016 को भारत और श्रीलंका के बीच हुआ था। इसमें मेहमान टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर सिर्फ 101 रनों का स्‍कोर बनाया था जिसके जवाब में श्रीलंका ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में रोहित शर्मा, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी समेत सभी भारतीय खिलाड़ी बेहद कम रन पर ढेर हो गए। रिकॉर्ड यह बताते हैं कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इस मैदान पर जीत नहीं पाती है।

India vs Sri Lanka 3rd T20I Live Streaming: यहां देख सकते हैं इस सीरीज का आखिरी मुकाबला

इंडिया टी-20 स्काॅड

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, रिषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका टी-20 स्काॅड

लसिथ मलिंगा, धनुष्का गुनातिलका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, कुशल परेरा, निरोशन डिकविला, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उडाना, भनुका राजपक्षा, ओशाडा फर्नांडो, वानिन्डु हसरंगा, कसुन रजिता, लहिरु थिरिमाने, कुशल मेंडिस और लक्षण सदाकण।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk