कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेला गया तीसरा टी-20 टीम इंडिया ने 67 रन से जीता। भारत की इस जीत के हीरो टाॅप 3 बल्लेबाज रहे। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली, शुरुआत के इन तीन बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाए। इस मैच में तूफानी बैटिंग के अलावा कई बड़े रिकाॅर्ड भी बने।

भारत का तीसरा हाईएस्ट टी-20 स्कोर

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में भारत ने अपना तीसरा हाईएस्ट टी-20 स्कोर बनाया। भारत ने इस मैच में तीन विकेट खोकर 240 रन बनाए। बता दें क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में टीम इंडिया का हाईएस्ट टोटल 260 रन है जो उन्होंने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

मुंबई में सबसे बड़ा टोटल

मुंबई के वानखेड़े में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह हाईएस्ट टी-20 स्कोर है। इससे पहले 2016 टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 230 रनों की पारी खेली थी। मगर अब भारत 240 रनों के साथ सबसे आगे है।

ind vs wi 3rd t20i: कोहली की फाॅस्टेस्ट हाॅफसेंचुरी से लेकर हाईएस्ट टोटल तक,मुंबई टी-20 में बने ये 5 रिकाॅर्ड

पहली बार तीन बल्लेबाजों ने बनाए इतने रन

टी-20 क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने 70 से ज्यादा रन बनाए। रोहित शर्मा ने इस मैच में 71 रन, केएल राहुल ने 91 और विराट कोहली ने नाबाद 70 रन बनाए।

कोहली की फाॅस्टेस्ट फिफ्टी

मुंबई टी-20 में विराट कोहली ने करियर की सबसे तेज हाॅफसेंचुरी लगाई। विराट ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ वह फाॅस्टेस्ट हाॅफसेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय

रोहित शर्मा ने इस मैच में पांच छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 404 सिक्स दर्ज हो गए। इसी के साथ वह 400 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। रोहित के नाम अब 404 छक्के हैं, क्रिस गेल ने 534 और शाहिद अफरीदी ने 476 सिक्स लगाए हैं। वैसे आपको बता दें रोहित ने 404 छक्कों में से 361 सिक्स पिछले छह सालों में लगाए हैं।

ind vs wi 3rd t20i: कोहली की फाॅस्टेस्ट हाॅफसेंचुरी से लेकर हाईएस्ट टोटल तक,मुंबई टी-20 में बने ये 5 रिकाॅर्ड

केएल राहुल का फेवरेट है वानखेड़े

भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल ने वानखेड़े में पिछली तीन टी-20 पारियों में कुल 285 रन बनाए हैं। इस मैच में 91 रन पर आउट होने से पहले राहुल ने यहां 94 और 100 रन की पारी खेली थी। बता दें यह दोनो इनिंग राहुल ने आईपीएल में खेली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk