सोशल मीडिया से मिली बहन
चेन्नई में रहने वाली जेनिफर एन और उनकी स्टेप सिस्टर एन रोसाई को मिलवाकर सोशल मीडिया ने ऐसा कारनामा किया है जिसे काफी सालों तक याद रखा जाएगा. दरअसल चेन्नई में रहने वाली जेनिफर एन बीजिंग में रहने वाली एन रोसाई से कभी भी नहीं मिली थीं. वर्ल्ड वॉर 2 के वक्त दोनों के पिता ए सी पोंग जोकि एक मरीन इंजीनियर थे. वर्ल्ड वार 2 में बिगड़ते हालात देखकर ए सी पोंग ने भारत में बसने का फैसला कर लिया. इसके बाद पोंग ने भारतीय लड़की से शादी कर ली. इस शादी से जेनिफर समेत चार बच्चे हुए. चीन मे बिगड़े पॉलिटिकल हालातों के चलते पोंग कभी भी अपने देश वापस नहीं लौट पाए. लेकिन अब उनकी बेटी ने उनके इस सपने को पूरा कर लिया है.

पीएम मोदी से भी लगाई गुहार

जेनिफर के परिवार ने पीएम नरेंद्र मोदी से इस मामले में मदद मांगी थी. लेकिन जब जेनिफर अपने पिता के पासपोर्ट आदि से जुड़े कागजात लेकर चीन पहूंची तो चीनी अधिकारियों ने उनके परिवार से संबधित जानकारी उपलब्ध कराई. इस समय जेनिफर की उम्र 61 वर्ष है वहीं उनकी चीनी बहन की उम्र 82 वर्ष की है. दोनों के पिता ने 1982 में अपने देश वापस जाने के सपने के साथ 82 वर्ष की उम्र में ही आंखें मूंद लीं. इसके बाद से जेनिफर अपनी सौतेली बहन को ढूंढ़ रहीं थीं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk