नहीं मिलती लाश

सउदी अरब जैसे देशों में नौकरी करना कितना आसान है इसकी कड़वी सच्चाई सामने आ गई है। क्योंकि, सउदी अरब में नौकरी की तलाश में जाने वाले भारतीयों की हालत बेहद खराब है। हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें सउदी में रहने वाले भारतीयों ने अपने दु:ख-दर्द को बयां किया। यूपी के मोहम्मद जासिम का भी एक उदाहरण है, जो पैसे कमाने की लालच में सउदी गया था लेकिन परिवार के पास उसकी मौत की खबर आई। अब हालत ये है कि परिजनों को अभी तक उसकी लाश भी नहीं मिली है।

सउदी में नौकरी करने जा रहे हैं तो ये खबर है आपके काम की,जरूर पढ़ें

भेड़ और बकरियां चराते हैं लोग

सउदी में ड्राइवर की नौकरी कर रहे यूपी के रामेंद्र ने बताया कि अरब देशों में नौकरी का लालच देकर दलाली का भी बड़ा रैकेट है। ये दलाल लाखों अपने कस्टमर से लाखों रुपये वसूल लेते हैं लेकिन पासपोर्ट बनने के बाद कंपनी के बारे में जांच-पड़ताल जरूर कर लें। इसके अलावा अरब देश में रहने वाले अपने किसी परिचित से जॉब प्रोफाइल की छानबीन करवा लें। वहीं प्लेसमेंट एजेंसी के इतिहास के बारे में भी वहां जाने वाले परिचित लोगों से पूछताछ की जा सकती है। रामेंद्र बताते हैं कि प्लेसमेंट एजेंसियां ड्राइवर, खलासी, मेडिकल स्टोर आदि में नौकरी के नाम पर लोगों को फंसाती हैं। जब लोग सऊदी जाते हैं तो उनसे वहां भेड़ और बकरियां आदि चरवाई जाती हैं। ऐसे में अपने किसी जानने वाले से ही नौकरी के लिए बात करवाएं और वीजा आदि की फॉर्मलिटी पूरी करें।

 

सउदी में नौकरी करने जा रहे हैं तो ये खबर है आपके काम की,जरूर पढ़ें

ब्लैकमेल भी किया जाता है

अरब अल अमीरात प्लेसमेंट सर्विसेज के हबीबुल्लाह बताते हैं कि अक्सर गांवों में रहने वाले युवा पहले दलालों के माध्यम से पासपोर्ट बनवाते है, इससे बचना चाहिए। इसके बाद प्लेसमेंट कंपनियों के नौकरी की चाह में चक्कर काटने लगते हैं। कई प्लेसमेंट एजेंसियां लोगों को बेवकूफ बनाकर सिक्योरिटी मनी के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लेती हैं, लेकिन यहां आपको बता दें कि इस तरका का कोई प्रावधान नहीं है। अगर कोई कंपनी पैसे मांगती है तो यकीनन वह फ्रॉड होगी। इसके अलावा अपना पासपोर्ट भूलकर भी किसी एजेंट को न देना चाहिए। वरना आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगर आप सऊदी जा रहे हों तो वहां की सरकारी हेल्पलाइन और इंडियन एम्बेसी की गाइडलाइन की जानकारी कर लें, ताकि इमरजेंसी सिचुएशन में आपके काम आ सके। इमेरजेसी में कोई भी व्यक्ति सउदी अरब में मिनिस्ट्री ऑफ लेबर से संपर्क कर सकता है।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk